17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा को लेकर CM नीतीश का बयान आया सामने, पटना के बापू सभागार से होगा सबसे बड़ा सियासी ऐलान !

उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जब सीएम नीतीश कुमार से पत्रकारों ने सवाल पूछा, तो सीएम ने कहा कि 'कुशवाहा पर उनको कुछ नहीं कहना है. उनके पार्टी के नेता भी कोई कुछ नहीं बोलेगा.

पटना: बिहार की सियासी फिजां उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बदल गयी है. राजनीति के जानकारों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. कयास लगाये जा रहे हैं कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आज जदयू कुशवाहा पर बड़ा फैसला ले सकती है. इन सब के बीच कुशवाहा पर नीतीश कुमार का बयान भी सामने आया है.

जो मन में आता है बोलते रहें- सीएम

उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जब सीएम नीतीश कुमार से पत्रकारों ने सवाल पूछा, तो सीएम ने कहा कि ‘कुशवाहा पर उनको कुछ नहीं कहना है. उनके पार्टी के नेता भी कोई कुछ नहीं बोलेगा. सीएम ने कहा कि वे (कुशवाहा) के मन में जो आता है, बोलते रहते हैं.

उपेंद्र कुशवाहा ने भी प्रेस वार्ता की

इन सब की बीच उपेंद्र कुशवाहा ने भी प्रेस वर्ता का आयोजन कर अपनी मन की बातों को मीडिया के सामने रखा. कुशवाहा ने दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को कमजोर करने की साजिश चल रही है. वे नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ें है. उन्होंने कहा कि वे साजिश को समझें, वे जब चाहें उनको बुला लें. उनके साथ बैठक करें.

सीएम को बताया लव-कुश एकता का जनक

कुशवाहा ने सीएम नीतीश को लव-कुश एकता का जनक भी बताया. कुशवाहा ने कहा कि जिस दौरान राजद के नेता सीधे तौर पर नीतीश जी के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे थे. तो केवल उन्होंने इस बात का विरोध किया था. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि उस दौरान एक भी जदयू का नेता आगे क्यों नहीं आया था.

क्या है सियासी मायने ?

सियासी जानकारी बताते हैं कि सीएम नीतीश के बयान से अब स्थिति लगभग स्पष्ट हो गयी है. जानकार बताते हैं कि सीएम के बयान से ऐसा प्रतित होता है कि अब जदयू कुशवाहा को ज्यादा भाव नहीं देगी. यानी जदयू सीधे तौर पर उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी से निकालना नहीं चाहती है.

बापू सभागार में कर्पूरी ठाकुर की जयंती

बता दें कि आज पटना के बापू सभागार में जदयू कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाएगई. जंयती को लेकर बडे़ पैमाने पर तैयारियां की गयी है. पूरे पटना में कर्पूरी ठाकुर की जयंती से संबंधित पोस्टर-बैनर लगाये गये हैं. कार्यक्रम में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में कुशवाहा ने दूरी बना रखी है. ऐसे में कयासों को हवा मिल रही है कि शायद आज जदयू कुशवाहा पर कुछ बड़ा कदम उठाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें