पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धान खरीद का भुगतान किसानों को समय पर करते रहें, ताकि उन्हें इसका लाभ मिले. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में उसना चावल की खपत अधिक है. इसलिए उसना चावल के मिलों की संख्या और बढ़ाएं. अरवा चावल मिलर्स को उसना मिल में कन्वर्ट करने के लिए प्रेरित करें. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 01 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीद की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.
सीएम ने कहा कि सरकार किसानों की हरसंभव सहायता के लिए पूरी तरह तत्पर है. किसानों को धान खरीद में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए लगातार मॉनीटर करते रहें. लक्ष्य के अनुरूप धान खरीद को लेकर तेजी से काम करें. बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से धान खरीद के संबंध में विस्तृत जानकारी. उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीद की अद्यतन स्थिति, लक्ष्य और चावल मिलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू की गयी है. किसानों को समय पर भुगतान किया जा रहा है, इससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है. बैठक में सहकारिता विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने धान खरीद की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप सभी जिलों से धान की खरीद हो रही है. प्रोक्योरमेंट पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू की गयी है. इसके माध्यम से 35 हजार किसानों द्वारा अब तक दो लाख 63 हजार टन धान खरीद की गयी है.
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अतुल प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार व विशेष कार्यपदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे. वहीं, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार एवं सहकारिता विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी जुड़ी हुई थीं.