सीएम नीतीश कुमार अचानक पहुंचे जदयू दफ्तर, कार्यकर्ताओं और नेताओं से इन मुद्दों पर की बात

बुधवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत किया. नीतीश कुमार ने सबसे पहले से वहां मौजूद जदयू कार्यकर्ताओं से कर्पूरी सभागार में शिष्टाचार मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2024 8:10 PM
an image

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार बुधवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत किया. नीतीश कुमार ने सबसे पहले से वहां मौजूद जदयू कार्यकर्ताओं से कर्पूरी सभागार में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके हालचाल की जानकारी ली. कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह की चल रही तैयारियों का भी उन्होंने इस दौरान जायजा लिया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने भी सभी कार्यकर्ताओं के लिए मंगल कामना की. नीतीश कुमार के ऐसे अचानक से दफ्तर पहुंचे के बाद अब कई तरह की सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

जदयू कार्यालय में निर्माण कार्यों का लिया जायजा

जानकारी के अनुसार पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने हर तरफ जाकर जायजा लिया. कर्पूरी सभागार के पीछे शेड निर्माण किया गया है, मुख्यमंत्री ने उस स्थल को जाकर देखा और मौजूद पार्टी पदाधिकारियों को बेहतर करने का निर्देश दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अन्य स्थलों का निरीक्षण किया.

सीएम नीतीश कुमार अचानक पहुंचे जदयू दफ्तर, कार्यकर्ताओं और नेताओं से इन मुद्दों पर की बात 3

कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह के सफल आयोजन को लेकर दिया निर्देश

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद ललन सर्राफ, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित सभी कार्यालय प्रभारी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. सीएम ने इन लोगों को भी कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह के सफल आयोजन को लेकर निर्देश दिया.

कार्यकर्ताओं ने सीएम के सामने रखीं अपनी समस्या

इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलकर प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. उन समस्याओं के तत्काल समाधान का मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया. करीब एक घंटे तक पार्टी कार्यालय में रुकने के बाद मुख्यमंत्री करीब पौने छह बजे वहां से सीएम आवास के लिए रवाना गये.

सीएम नीतीश कुमार अचानक पहुंचे जदयू दफ्तर, कार्यकर्ताओं और नेताओं से इन मुद्दों पर की बात 4

पटना साहिब में सीएम ने टेका मत्था

जदयू कार्यालय जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाश पर्व पर तख्त श्रीहरिमंदिर जी परिसर, पटना साहिब में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये. मुख्यमंत्री ने तख्त श्रीहरिमंदिर जी, पटना साहिब में मत्था टेका और राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. कार्यक्रम के दौरान देश के अलग–अलग हिस्सों से आये जत्थेदारों, श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमिटी के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री को तलवार, अंगवस्त्र, सरोपा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया

Exit mobile version