16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया एयरपोर्ट के चालू नहीं होने पर CM नीतीश कुमार हैरान, बोले- दरभंगा से पहले बनना था, क्यों हुई देरी

समाधान यात्रा के तहत पूर्णिया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने अटके पड़े पूर्णिया एयरपोर्ट के सवाल पर कहा कि यह नेशनल लेवल का मामला है, स्टेट लेवल का नहीं. केंद्र जो कह रहा हमलोग कर रहे हैं, फिर क्यों देरी हो रही है.

पूर्णिया. समाधान यात्रा के तहत पूर्णिया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने अटके पड़े पूर्णिया एयरपोर्ट के सवाल पर कहा कि यह नेशनल लेवल का मामला है, स्टेट लेवल का नहीं. केंद्र जो कह रहा हमलोग कर रहे हैं, फिर क्यों देरी हो रही है. दरभंगा से पहले यहां एयरपोर्ट का काम पूरा होना था. पूर्णिया में एयरपोर्ट कम से कम शुरू तो कर देते, जिससे लोगों को सुविधा मिलती. इस पूरे इलाके के लिए बहुत अच्छा होता.

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 2017 में हुई थी मीटिंग

नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 2017 में मीटिंग हुई थी. दो बार केंद्र से लोग भी आये. बैठकें भी हुईं, दरभंगा एयरपोर्ट से पहले बनना था. फिर देरी क्यों हो रही है, यह आश्चर्य की बात है. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के लिए रास्ते का जमीन मांगा हमने दे दिया. एयरपोर्ट के विकास के लिए हम जमीन दे रहे हैं. विकास में वक्त लगेगा, यहां उतनी संरचना तो है कि कम से कम एयरपोर्ट को चालू तो किया जा सकता है.

सभी खबरें हम तक पहुंच रही हैं

जदयू में घमासान पर नीतीश कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का किसी से एलाइनमेंट हो चुका है. इस मामले पर पार्टी में कोई दिक्कत नहीं है. हमलोगों के काम की चर्चा नहीं हो रही है. उन्होंने कहा है कि कुशवाहा को जहां जाना है चले जाएं हम उनको रोकने वाले नहीं है. समाधान यात्रा के बाद विपक्षी एकजुटता पर काम सीएम नीतीश ने विपक्ष की एकजुटता मुहिम पर कहा कि पहले बिहार में काम कर लें, समाधान यात्रा के बाद हाउस की भी बैठक होने वाली है. उसके बाद विपक्षी दलों से बात करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी खबरें हम तक पहुंच रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें