पूर्णिया. समाधान यात्रा के तहत पूर्णिया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने अटके पड़े पूर्णिया एयरपोर्ट के सवाल पर कहा कि यह नेशनल लेवल का मामला है, स्टेट लेवल का नहीं. केंद्र जो कह रहा हमलोग कर रहे हैं, फिर क्यों देरी हो रही है. दरभंगा से पहले यहां एयरपोर्ट का काम पूरा होना था. पूर्णिया में एयरपोर्ट कम से कम शुरू तो कर देते, जिससे लोगों को सुविधा मिलती. इस पूरे इलाके के लिए बहुत अच्छा होता.
नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 2017 में मीटिंग हुई थी. दो बार केंद्र से लोग भी आये. बैठकें भी हुईं, दरभंगा एयरपोर्ट से पहले बनना था. फिर देरी क्यों हो रही है, यह आश्चर्य की बात है. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के लिए रास्ते का जमीन मांगा हमने दे दिया. एयरपोर्ट के विकास के लिए हम जमीन दे रहे हैं. विकास में वक्त लगेगा, यहां उतनी संरचना तो है कि कम से कम एयरपोर्ट को चालू तो किया जा सकता है.
जदयू में घमासान पर नीतीश कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का किसी से एलाइनमेंट हो चुका है. इस मामले पर पार्टी में कोई दिक्कत नहीं है. हमलोगों के काम की चर्चा नहीं हो रही है. उन्होंने कहा है कि कुशवाहा को जहां जाना है चले जाएं हम उनको रोकने वाले नहीं है. समाधान यात्रा के बाद विपक्षी एकजुटता पर काम सीएम नीतीश ने विपक्ष की एकजुटता मुहिम पर कहा कि पहले बिहार में काम कर लें, समाधान यात्रा के बाद हाउस की भी बैठक होने वाली है. उसके बाद विपक्षी दलों से बात करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी खबरें हम तक पहुंच रही हैं.