CM नीतीश ने चुन-चुन कर विरोधियों पर साधा निशाना, जानें सुशील मोदी और प्रशांत किशोर को लेकर क्या कुछ कहा
Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, बीजेपी नेता सुशील मोदी और सम्राट चौधरी पर आज जमकर निशाना साधा. उन्होनें लालू यादव के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर चार्ज शीट को लेकर भी बयान दिया.
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ CBI की चार्ज शीट को लेकर कहा कि यह पांच साल पुराना मामला है. इसमें कुछ भी नहीं है. दरअसल, हम लोग फिर एक साथ आये हैं, इसलिए यह सब हो रहा है.
पीके को लेकर भी सीएम ने दिया जवाब
मुख्यमंत्री ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशाेर को लेकर पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी जो मर्जी हो बोलते रहें, हमलोगों को उनसे कोई लेना-देना नहीं है. प्रशांत किशोर मेरे साथ मेरे घर पर रहते थे. उन पर हम क्या बोलें? उन्होंने चार साल पहले आकर कहा था कि जदयू का कांग्रेस में विलय कर दीजिए. इन लोगों का कोई ठाैर-ठिकाना नहीं है. आजकल वे भाजपा के साथ गये हैं, तो उसी के हिसाब से कह रहे हैं. उनको राजनीति से कोई मतलब नहीं है. वे भीतर से भाजपा का काम कर रहे हैं, इसलिए हमलोगों का विरोध कर रहे हैं.
अमित शाह के दौरे से लेना-देना नहीं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सिताब दियारा दौरे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई सिताब दियारा जाये, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. सिताब दियारा में हमलोग कई काम करवा रहे हैं. थोड़ा काम उत्तर प्रदेश की तरफ के क्षेत्र में बचा हुआ है, इसको लेकर हमने उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि इसे तेजी से करवाइए. ये सब काम हो जाने से लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी का गांव और विकसित हो जायेगा.
सुशील मोदी पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार में नगर विकास विभाग का जिम्मा किसके पास था? कुछ लोग रोज बोलते रहते हैं ताकि दिल्ली वाले उनकी मदद कर दें. वर्ष 2006-07 में नगर विकास मंत्री कौन थे? भाजपा जब-जब साथ थी तो नगर विकास विभाग उन्हीं के पास था. ये लोग आज ये सब बातें क्यों कर रहे हैं? उस समय सुशील कुमार मोदी उप मुख्यमंत्री होने के साथ ही नगर विकास विभाग के भी मंत्री थे, क्या वे इसे भूल गये?
सम्राट चौधरी का नाम लिये बिना साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग पहले राजद, फिर जदयू और अब भाजपा में शामिल हुए हैं. वे क्या-क्या बोलते रहते हैं? उनके पिता को हमलोगों ने समता पार्टी में इज्जत दी थी. जिनके लिए हमने बहुत कुछ किया है, वे उसे भूल जाते हैं. कुछ लोग अपनी पब्लिसिटी के लिए भी कुछ-कुछ बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया पर भी केंद्र का नियंत्रण हो गया है.