अप्रवासी को 15 साल में हुए विकास के बारे में 16 को बतायेंगे सीएम नीतीश कुमार, बिहार में निवेश के लिए कर सकते हैं अपील

पिछले 15 साल के दौरान बिहार के विकास की गाथा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी को ऑनलाइन बतायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2021 6:59 AM

पटना. पिछले 15 साल के दौरान बिहार के विकास की गाथा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी को ऑनलाइन बतायेंगे.

इसे अमेरिका समेत दुनिया के सभी लोग सुन सकते हैं. बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका और न्यूयॉर्क स्थित कॉन्सोलेट जनरल ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित होगा.

इस कार्यक्रम में भारतीय समयानुसार सुबह नौ से 10 बजे तक मुख्यमंत्री का संबोधन होगा. इसमें शामिल होने के लिए जूम एप का उपयोग किया जायेगा.

इस दौरान मुख्यमंत्री पहले के अशांत बिहार से लेकर मौजूदा समय के विकासयुक्त शांत बिहार बनने तक के सफर का चित्रण प्रस्तुत करेंगे.

इस क्रम में उनका संवाद विदेशों में रह रहे कुछ बिहारियों से भी होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि नीतीश उनसे बिहार में निवेश करने की अपील कर सकते हैं. यह जानकारी जदयू नेता संजय कुमार झा ने ट्वीट करके दी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version