20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बांका में नीतीश कुमार ने किया मॉडल अस्पताल का उद्घाटन, सीएम ने दी और भी कई सौगात, जानिए..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बांका और जमुई का दौरा किया. बांका में सीएम ने मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास सीएम नीतीश ने किया. जानिए क्या मिली सौगात..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बांका पहुंचे. सीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 9:30 बजे पटना से बांका के लिए प्रस्थान किया. करीब 10:30 बजे बांका पीबीएस कॉलेज स्थित हेलीपैड पर उतरा. इसके बाद सीएम ने बांका में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व निरीक्षण किए. मुख्यमंत्री मुख्य रूप से सदर अस्पताल में करीब 14 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया गया. इसके बाद वह सड़क मार्ग से ही आरएमके मैदान पहुंचे. यहां सीएम 600 भूमिहीन को वासगीत पर्चा वितरित किए. इसी दौरान उन्होंने 500 एकड़ रद्द जमाबंदी का सरकारी भूमि मिशन संकल्प पुस्तिका का विमोचन किया. इसके बाद सीएम ई-लाइब्रेरी और इंडोर स्टेडियम का अवलोकन करने पहुंचे. करीब एक घंटे के कार्यक्रम के बाद सीएम 11:30 बजे बांका से प्रस्थान किए. सीएम कार्यक्रम को लेकर मंगलवार देर शाम तक तैयारी पूरी कर ली गयी थी.

इस रूट में सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रहेगा आवागमन

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बांका आगमन को लेकर बुधवार को पीबीएस कॉलेज-गांधी चौक व आजाद चौक तक मुख्यमार्ग आम लोगों के लिए पूर्णत: बंद कर दिया गया. इस दौरान किसी तरह के वाहनों का परिचालन नहीं किया गया. प्रतिबंध सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रहा. मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया. मंगलवार को डीआइजी विवेकानंद व एसपी अमित रंजन के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चल रही तैयारी का निरीक्षण व दिशा-निर्देश दिया गया था. जानकारी के मुताबिक पीबीएस कॉलेज से गांधी चौक व आगे आजाद चौक तक दोनों तरफ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. करीब 500 पुलिस बल व 200 की संख्या में पलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये. कुछ पुलिस पदाधिकारी भागलपुर से भी आये . इसके अतिरिक्त दंडाधिकारी भी रहे. सभी चौक चौराहा, सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों पर विशेष सख्ती बरती गयी. वहीं एसपी ने सभी जिला व राज्य की सीमा पर सघन तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थानाध्यक्ष को भी अपने क्षेत्र में सघन जांच का निर्देश मिला.

विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व निरीक्षण

सीएम बांका में एक घंटा रुककर विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व निरीक्षण किए. मुख्यमंत्री मुख्यरूप से सदर अस्पताल में करीब 14 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया. इसके बाद वह सड़क मार्ग से ही आरएमके मैदान पहुंचे. यहां सीएम 600 भूमिहीन को बासगीत पर्चा वितरित करेंगे. इसके साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी और इंडोर स्टेडियम का अवलोकन करेंगे. करीब एक घंटे के कार्यक्रम के बाद सीएम 11:30 बजे सीएम बांका से प्रस्थान कर जायेंगे. सीएम कार्यक्रम को लेकर मंगलवार देर शाम तक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

सीएम इंडोर स्टेडियम में छात्र-छात्राओं से होंगे मुखातिब

सीएम नीतीश कुमार सदर अस्पताल के बाद गांधी चौक, कचहरी कैंपस के बाद इंडोर स्टेडियम पहुंचे. यहां उन्होंने 70 लाख से जीर्णोद्धार इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किए.. यहां वह खिलाड़ी छात्र-छात्राओं से बात किए. विशेष कर कस्तूबरा गांधी बालिक विद्यालय के कराटे प्रशिक्षु छात्राओं से भी वार्ता किए.

जीविका दीदी से भी संवाद

मुख्यमंत्री इंडोर स्टेडियम से पैदल ही आरएमके प्रांगण में प्रवेश करने के साथ ही करीब 39 लाख से नवनिर्मित कंप्यूटर सेंटर का अवलोकन करेंगे. इसके बाद वह डिजिटल लाइब्रेरी जायेंगे, यहां निरीक्षण के साथ ही वह जीविका दीदी से संवाद करेंगे. डिजिटल लाइब्रेरी के बाहर जीविका दीदियों का स्टॉल भी लगाया गया है. इसके बाद वह सीधे आरएमके मैदान जायेंगे. यहां सीएम 600 भूमिहीन को बासगीत पर्चा वितरित करेंगे. इसी दौरान वे 500 एकड़ रद्द जमाबंदी का सरकारी भूमि मिशन संकल्प पुस्तिका का विमोचन करेंगे.

सड़क मार्ग से पहुंचेंगे आरएमके

सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम सदर अस्पताल में समाप्त होने के बाद उनका कारकेड कटोरिया-बांका एनएच मार्ग से विजयनगर चौक, गांधी चौक, कचहरी कैंपस होते हुए आरएमके मैदान पहुंचेंगा. इसके बाद वह यहां कार्यक्रम संपन्न होने के बाद एसएसबालिका उच्च विद्यालय होते हुए बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग होते हुए पीबीएस कॉलेज पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें