सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के छठे पड़ाव में बुधवार को मधुबनी पहुंचे. विकास योजनाओं का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना काफी अहम है. पहले चरण में घरों की गिनती होनी है. जाति आधारित गणना के क्रम में जाति के साथ परिवारों की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी लेनी है. इसके अलावे बाहर रहने वाले लोगों के विषय में भी स्थानीय लोगों के माध्यम से जानकारी संग्रहित करनी है. कहा कि जाति आधारित गणना से हमें यह पता चल सकेगा कि कितने लोगों को बाहर जाना पड़ रहा है. जाति आधारित गणना में एक-एक चीज के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी है. इस दौरान उन्होंने जिले के अररिया संग्राम में मिथिला अर्बन हाट का भी उदघान किया.
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना काल में बाहर रहनेवाले सभी लोगों को आर्थिक मदद दी. उनके भोजन, समुचित इलाज एवं आवासन का प्रबंध भी कराया गया. अब इस गणना से हमें यह पता चल सकेगा कि कितने लोग बाहर रह रहे हैं, उनकी स्थिति क्या है.
एक – एक चीज को हम देख रहे हैं
निरीक्षण के बाद वे सौराठ स्थित मिथिला चित्रकला संस्थान में जीविका दीदियों के साथ सीधा संवाद किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम एक-एक चीज देख रहे हैं. कहां क्या काम हो रहा है. काम करने के साथ ही यह देखकर हम उन कमियों को भी दूर करने की कोशिश में जुटे हैं. कहा कि हर स्तर पर सरकार काम कर रही है. उन्होंने मिथिला चित्रकला संस्थान में ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी किया. इस बैठक में कई योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल किया. सीएम ने अधिकारियों को हर खेत में सिचाई सुविधा मुहैया कराने की योजना को प्राथमिकता के तौर पर लेने को कहा. कहा कि सरकार हर किसान के खेत में सिंचाई उपलब्ध कराने की योजना पर दिन रात काम कर रही है. जब लोगों के खेतों तक पानी पहुंच जायेगा, तो उत्पादन भी बढ़ेगा और लोगों में आर्थिक समृद्धि भी आयेगी.
कैबिनेट विस्तार पर कहा-अभी यह बातें कहां से आ रही
मंत्रिमंडल विस्तार के एक सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सात दलों की गठबंधन सरकार चल रही है. सभी दलों की अपनी-अपनी भागीदारी है. जहां जो पद रिक्त होते हैं, उस जगह की जवाबदेही संबंधित दल की होती है. अभी विस्तार की बातें कहां से आ रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU