CM नीतीश कुमार पैदल ही खेतों तक गए, जानें किसे मुख्यमंत्री ने कहा- आप पर ही टिकी है दुनिया
CM Nitish Kumar News. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूखे पड़े खेतों का जायजा लेने शनिवार को जमुई में थे. वे वहां जमुई के अलीगंज प्रखंड के आढा पंचायत के मतबलबा मोड़ पर सूखे पड़े खेतों का जायजा लिया.
![CM नीतीश कुमार पैदल ही खेतों तक गए, जानें किसे मुख्यमंत्री ने कहा- आप पर ही टिकी है दुनिया 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/3aeae065-b66c-423e-9d36-f81076385d3d/WhatsApp_Image_2022_08_20_at_7_52_35_PM.jpeg)
CM Nitish Kumar किसानों से मिलने उनकी खेत तक पैदल ही गए. वहां पर सीएम नीतीश कुमार स्थानीय किसानों से भी मिलें. किसानों ने जल संचय की कोई समुचित व्यवस्था नहीं रहने व जलस्तर काफी नीचे होने के कारण भगवान भरोसे खेती करने की अपनी विवशता बताई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसानों की समस्या को सुनने के बाद अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ कर स्थिति का आकलन कर रिपोर् देने को कहा. सीएम नीतीश कुमार ने किसानों के बीच अविलंब आकस्मिक फसल योजना का लाभ पहुंचाने की हिदायत जिला पदाधिकारी को दी.
सुखाड़ का जायजा लेने के क्रम में ही सीएम ने अधिकारियों से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याण की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचने की स्थिति का भी फीडबैक लिया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को बताया कि किसान काफी मेहनती होते हैं और इन्हीं पर दुनिया टिकी है. इसलिए किसानों की हरसंभव मदद करें.