13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाधान यात्रा के तहत आज भोजपुर में रहेंगे CM नीतीश कुमार, इन खास योजनाओं को लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के तहत भोजपुर में रहेंगे. यहां सीएम लगभग 6 घंटे रहेंगे. इस सीएम यहां कोईलवर और संदेश में विकास कार्यों का जायजा लेंगे.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के तहत भोजपुर में रहेंगे. यहां सीएम लगभग 6 घंटे रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद सीएम कोईलवर और संदेश में विकास कार्यों का जायजा लेंगे.

कोईलवर प्रखंड के धनडीहा में नीतीश कुमार हाईटेक स्कूल का निरीक्षण भी करेंगे. समाधान यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को दुरुस्त कर लिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पर बैरिकेंडिग और भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस सादे लिबास में भी तैनात रहेंगे.

हाईटेक स्कूल का जायजा लेंगे सीएम नीतीश कुमार

कोईलवर प्रखंड के धनडीहा प्लस-टू विद्यालय को खनन विभाग की राशि से हाईटेक स्कूल बनाया गया है. मुख्यमंत्री यहां पर विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. सीएम के साथ जिले के प्रभारी मंत्री और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि धनडीहा प्लस टू विद्यालय को मिशन कायाकल्प के तहत संवारा गया है.

विद्यालय भवन को खूबसूरत व हाईटेक बनाया गया है. दिवारों पर मनभावक पेंटिंग की गयी है. इसके अलावे स्कूल में आधुनिक शौचालय, सोलर पैनल, कक्षा में डिजिटल लर्निंग बोर्ड और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के शोकपिट का निर्माण कार्य कराया गया है. इन सब के अलावे विद्यालय में सुसज्जित पुस्तकालय और छात्राओं की सुविधा के लिए सैनिटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीन भी लगायी गयी है.

एक्वा टूरिज्म को देखेंगे मुख्यमंत्री

जानकारी के मुताबिक स्कूल का जायजा लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार कोईलवर प्रखंड के सकड्डी गांव में आठ बीघे में बन रहे एक्वा टूरिज्म को देखने के लिए जाएंगे. बता दें कि सकड्डी गांव में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक ही छत के नीचे फिश सीड, बायो फ्लॉक पॉन्ड व टैंक, आइस प्लांट,फिश कोल्ड स्टोरेज आदि सुविधाओं से लैस संयंत्र स्थापित किये गये हैं. यहां बिहार का पहला मछली कोल्ड स्टोरेज होगा.

जानकारी के मुताबिक यहां फिश कोल्ड स्टोरेज में दस मीट्रिक टन मछली को सुरक्षित तरीके से रखा जा सकता है. यहां प्रतिदिन लगभग पांच टन तक बर्फ का उत्पादन भी किया जाएगा.इसके अलावे मछली उत्पादन के लिए बड़े-बड़े तालाब बनाया गये हैं. वहीं, बायो फ्लॉक की बात करें तो यहां लगभग 6 माह में 25 टन मछलियों का उत्पादन होगा.

सीएम नीतीश का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 10 बजकर 30 मिनच पर नीतीश कुमार पटना से कोईलवर के लिए प्रस्थान करेंगे

  • सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर सीएम कुल्हाड़ीया पंचायत के सकड्डी गांव पहुंचेंगे

  • सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर सीएम धनडीहा हाईटेक स्कूल का जायजा लेंगे

  • दोपहर 12 बजे संदेश पंचायत के तीर्थकौल गांव पहुंचेंगे सीएम

  • दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर तीर्थकौल गांव से जिला अतिथि गृह पहुंचेंगे सीएम

  • अतिथि गृह में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक रहेंगे मुख्यमंत्री

  • दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर नगरी प्रचारिणी में जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे सीएम

  • दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर नागरी प्रचारिणी से समाहरणालय सभागार के प्रस्थान करेंगे सीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें