सीएम नीतीश कुमार आज गया को देंगे बियर बांध व नहर की सौगात, कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी

Gaya: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत बुधवार को गया पहुंचेंगे. यहां वह जिले को कई सौगात देंगे.

By Prashant Tiwari | February 13, 2025 6:30 AM

सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसका निरीक्षण करने के लिए डीएम डॉ त्यागराजन, एसएसपी आनंद कुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लावाबार बीयर बांध, जीविका दीदियों द्वारा लगाये जा रहे स्टॉल, हेलीपैड से बीयर बांध तक सड़क आदि को देखा. इस दौरान अधिकारियों ने शिलान्यास स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश भी दिया. इधर, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों की एक टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जो घंटों सुरक्षा बिंदुओं को देखते हुए स्थानीय अधिकारी से विचार-विमर्श किया.

इस प्रकार है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का रूट चार्ट जिला प्रशासन ने तैयार कर लिया है. इमामगंज प्रखंड के लावाबार परिभ्रमण कार्यक्रम के मिनट टू मिनट समय तय कर लिया गया है. इसमें बताया गया है कि पटना स्थित अपने आवास से मुख्यमंत्री सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर निकलेंगे. 10 बजे सड़क मार्ग से हवाई अड्डा पहुंचेंगे. जहां से इमामगंज प्रखंड के लावाबार कार्यक्रम स्थल पर दस बजकर 40 मिनट पर पहुंचेंगे. 10 बजकर 45 मिनट पर लावाबार प्रस्तावित बियर बांध निर्माण स्थल का निरीक्षण व जीविका दीदियों द्वारा किये जा रहे कार्यों से संबंधित प्रदर्शनी के अवलोकन कार्यक्रम में भाग लेंगे. 11 बजकर पांच मिनट पर इमामगंज प्रखंड के इमामगंज कोठी पथ के लिए प्रस्थान करेंगे. पुनः 11 बजकर 10 मिनट पर कोठी सलैया पथ पर आगमन एवं पथ निर्माण द्वारा प्रस्तावित इमामगंज सलैया पथ की चौड़ीकरण एवं वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे स्थल का निरीक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे. 11 बजकर बीस मिनट पर लावाबार स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 11 बजकर 25 मिनट में बोधगया के लिए प्रस्थान करेंगे.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों पर पथराव करना पड़ा भारी, रेलवे ने शुरू की कार्रवाई  

Next Article

Exit mobile version