मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 फरवरी रविवार को दिल्ली जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपने दौरे के दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. मोदी 3.0 के पहले पूर्णकालिक बजट में बिहार को प्राथमिकता देने के लिए वह प्रधानमंत्री का शुक्रिया भी अदा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि सीएम के दिल्ली दौरे के कारण 17 तारीख को प्रगति यात्रा का कोई कार्यक्रम शेड्यूल नहीं किया गया है.
![16 फरवरी को दिल्ली जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, Pm मोदी से कर सकते हैं मुलाकात 1 पीएम मोदी और सीएम नीतीश](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-76-1024x683.jpg)
मोदी 3.0 के बजट में दिखी बिहार की धमक
मोदी सरकार 3.0 ने 1 फरवरी को जब अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया तो इसमें बिहार के लिए बहुत सारी योजनाओं का ऐलान किया गया. इनमें बिहार में मखाना उत्पादन के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना. वर्षों से लंबित पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय मदद का ऐलान. बिहटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण और बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना की बात कही गई. बिहार को इतनी सारी परियोजनाएं मिलने पर विपक्ष ने इसे बिहार का बजट कहना शुरू कर दिया.
![16 फरवरी को दिल्ली जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, Pm मोदी से कर सकते हैं मुलाकात 2 पीएम मोदी](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-8-3-1024x683.jpg)
24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर के दौरे पर आने वाले हैं. यहां वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त भी जारी करेगी. इसके साथ ही वह जिले के लिए कई परियोजनाओं का ऐलान कर सकते हैं. प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए एनडीए के सभी दलों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी दलों को कार्यक्रम को लेकर अपने सुझाव साझा करने को कहा गया है. इस बीच किसी ने प्रभात फेरी निकालने का सुझाव दिया है तो कोई झांकी के जरिए सभी को आमंत्रित करने की बात कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने कर दिया ऐलान, टिकट न मिलने पर लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव