18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश कुमार VC के जरिये स्मार्ट मीटर का करेंगे उद्घाटन , बिहार में बुधवार से बदल जाएंगे यह नियम

Bihar news: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर में स्मार्ट मीटर का डिजिटल उद्घाटन करेंगे. वहीं, जिले में नवनिर्मित दर्जन भर पावर सब स्टेशनों का लोकार्पण भी करेंगे. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Bhagalpur news: भागलपुर शहर से सटे गांव सुलतानपुर भिठ्ठी के 12 घरों में लगे स्मार्ट मीटर का बुधवार को सीएम डिजिटल उद्घाटन करेंगे. वहीं, जिले में नवनिर्मित दर्जन भर पावर सब स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे. यह आयोजन सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा. उद्घाटन व लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है. यह जानकारी विद्युत आपूर्ति कार्य अंचल, भागलपुर के अधीक्षण अभियंता कुमार गौरव पांडेय ने दी.

12 लोगों के घर में लगाया गया है स्मार्ट मीटर

उन्होंने बताया कि सुलतानपुर भिट्ठी में कार्यक्रम के दौरान वह अधिकारियों के साथ खुद मौजूद रहेंगे. सुलतानपुर भिट्ठी गांव में में बिल भुगतान के आधार पर 12 लोगों के चुना गया है. साथ ही आने वाले समय में इस गांव में पूरी तरह से स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा. जीनस पावर लिमिटेड द्वारा फिलहाल लगाये गये 12 लोगों के घरों में डेमो के तौर पर मीटर काम करेगा. इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक मीटर भी लगा रहेगा ताकि उपभोक्ता इस बात से पूरी तरह से संतुष्ट हो जायेगा कि दोनों मीटर की रीडिंग समान होती है.

कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी

गांव में महादेव मंदिर के समीप इसको लेकर कार्यक्रम की तैयारी की गयी है. बगल में मंजू देवी के घर में लगे स्मार्ट मीटर को कैमरे की मदद से दिखाया जायेगा, जिसका विधिवत उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे. इधर, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय परिसर, इंजीनियरिंग कॉलेज, सीटीएस, लोदीपुर समेत 12 जगहों पर नया पावर सब स्टेशन का निर्माण हुआ है.

ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्लांट योजना का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को उर्जा क्षेत्र के 15871.24 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें 2635.30 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण, 5930.89 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास और 7305.05 करोड़ रूपये की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि आज से ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन कार्य शुरू हो रहा है जिसकी कुल लागत 3666.67 करोड़ रुपये है. इसके अलावा ब्रेडा की 1579.37 करोड़ की लागत से ग्रिड कनेक्टेड ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्लांट योजना और सरकारी भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्लांट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें