मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से यात्रा पर निकलेंगे, शराबबंदी समेत विभिन्न मुद्दों पर लोगों से लेंगे फीडबैक

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई मुद्दों को लेकर बहुत जल्द फिर से यात्रा निकलेंगे और वे लोगों के बीच पहुंचेंगे. इसकी रूपरेखा बन रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 3:12 AM

पटना: सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई मुद्दों को लेकर बहुत जल्द फिर से यात्रा निकलेंगे और वे लोगों के बीच पहुंचेंगे. इसकी रूपरेखा बन रही है. सब कुछ तय होने के बाद इस बारे में सूचना जारी की जायेगी.

इससे पहले भी यात्रा निकाल चुकें है सीएम

इससे पहले भी मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान, जल-जीवन-हरियाली अभियान सहित अन्य मुद्दों को लेकर यात्रा निकाल चुके हैं और लोगों के बीच पहुंच कर संवाद किया है. मंत्री संजय झा ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जन सुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. उन्होंने जन सुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह और प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित रहे.

कोरोना को लेकर बिहार में पैनिक स्थिति नहीं

मंत्री संजय कुमार झा ने कोरोना के नये वेरिएंट मिलने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में कोई पैनिक स्थिति नहीं है, लेकिन हम सबको सावधान रहना है. मुख्यमंत्री लगातार कोरोना को लेकर मॉनीटरिंग करते रहते हैं. बिहार में जांच कार्य भी लगातार जारी है, राष्ट्रीय औसत साढ़े छह लाख के स्थान पर बिहार में आठ लाख जांच किये जा रहे हैं. साथ ही वैक्सीनेशन पर भी हमलोग लगातार ध्यान दे रहे हैं.

बिहार में कानून का राज

श्री झा ने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान संबंधी एक सवाल पर कहा कि बिहार में कोई भी डरा हुआ नहीं है, यहां कानून का राज है. यही कारण है कि पिछले 17 वर्षों में प्रदेश में कहीं भी 24 घंटे कर्फ्यू नहीं लगा. यह देश हमारा है, यहीं जीना और मरना है. अगर कोई कमी या दिक्कत है तो सभी मिल कर उसका समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब मामले में दोषी व्यक्ति नहीं बचेंगे, जांच तीव्र गति से चल रही है और प्रावधान के अनुसार ही मुआवजा मिलेगा.

पूछा- भाजपा के लोग शराबबंदी समाप्त करने के पक्ष में हैं

मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि भाजपा के लोग घुमा-फिराकर बात करने के बजाय स्पष्ट रूप से बोलें कि क्या वो शराबबंदी समाप्त करने के पक्ष में हैं? उन्होंने भाजपा एवं एनएचआरसी पर सवाल दागते हुए कहा कि शराब पीकर मरने में मानवाधिकार की बात कैसे आयेगी. साथ ही एनएचआरसी की टीम द्वारा पीड़ित परिवारों से पूछे गये सवाल स्वयं सवालों के घेरे में हैं.

Next Article

Exit mobile version