जदयू का बीजेपी के साथ होगा गठबंधन? 28 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार लेंगे फैसला, बुलाई विधायक दल की बैठक

जदयू के विधायक दल की भी बैठक बुलाई गई है. यह बैठक 28 जनवरी को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर होगी. इस बैठक में जदयू विधायक और एमएलसी के साथ सांसदों को भी बुलाया गया है.

By Anand Shekhar | January 26, 2024 8:38 PM
an image

बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बदलाव होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, जनता दल-यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिर से गठबंधन कर सरकार बना सकते हैं. इसको लेकर विभिन्न दलों की बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में अब जदयू के विधायक दल की भी बैठक बुलाई गई है. यह बैठक 28 जनवरी को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर होगी. इस बैठक में जदयू विधायक और एमएलसी के साथ सांसदों को भी बुलाया गया है. इस बैठक में नीतीश कुमार अंतिम फैसला ले सकते हैं. वहीं, राजद और कांग्रेस ने शनिवार 27 जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है.

जदयू विधायक दल की बुलाई गई बैठक

जानकारी के अनुसार सीएम आवास पर होने वाली इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा होगी. हालांकि इस बैठक का एजेंडा क्या होगा, जदयू की तरफ से अब तक नहीं बताया गया है. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच बातचीत चल रही है और दोनों पार्टियां गठबंधन बनाने पर सहमत हो गई हैं. जल्द ही औपचारिक घोषणा भी की जा सकती है. कहा जा रहा है कि अगर यह गठबंधन बनता है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे और सुशील कुमार मोदी को उपमुख्यमंत्री का पद मिल सकता है. मोदी पहले भी बिहार में एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं.

भाजपा की भी है बैठक

इस बीच बीजेपी ने शनिवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी बुलाई है. यह बैठक पटना में होगी. जिसकी अध्यक्षता बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी करेंगे. इससे पहले दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बिहार बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में जेडीयू के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने की मंजूरी मिल गई है. अब शनिवार की बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी जा सकती है.

राजद में भी हलचल

इधर राजद खेमे में भी हलचल मची हुई है. टीवी चैनलों पर चल रही खबरों में बताया गया कि राजद ने हम संरक्षक जीतन राम मांझी को सीएम बनने का ऑफर दिया है. हालांकि, जीतन राम मांझी ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. उनके पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि अगर राजद प्रधानमंत्री पद की पेशकश भी करेगा तो भी हम उनके साथ नहीं जाएंगे.

Also Read: बिहार में सियासी हलचल के बीच एक्शन में लालू-तेजस्वी, राजद विधायक दल की बुलाई बैठक

वहीं, राजद सांसद मनोज झा ने सीएम नीतीश से शुक्रवार शाम तक सभी भ्रम दूर करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार भी टीवी देख रहे हैं और वे ही इसका समाधान कर सकते हैं. जिस संदेह की बात की जा रही है उसका खंडन खुद सीएम करेंगे. इस मामले पर सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन उन्होंने 28 जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है.

Also Read: नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन, मनोज झा बोले- बिहार में असमंजस की स्थिति, कन्फ्यूजन दूर करें सीएम
Also Read: छोटी पार्टियों को शार्क की तरह खत्म करने की कोशिश कर रही बीजेपी, राजद नेता का भाजपा पर हमला

Exit mobile version