14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार निकलेंगे देशव्यापी यात्रा पर, यूपी सहित कई राज्यों से निमंत्रण, जोहर झारखंड से होगी शुरुआत

15 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा झारखंड से शुरू हो सकती है. इसके बाद जनवरी में उनकी उत्तर प्रदेश की यात्रा संभावित है. इसके साथ ही हर बार की तरह इस बार भी ठंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा करेंगे.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित अन्य राज्यों की यात्रा करेंगे. इसकी रूपरेखा तय हो रही है. 15 जनवरी के बाद उनकी यात्रा की शुरुआत झारखंड से हो सकती है. इसके बाद जनवरी में उनकी उत्तर प्रदेश की यात्रा संभावित है. इसके साथ ही हर बार की तरह इस बार भी ठंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा करेंगे. इन सभी यात्राओं का मूल मकसद आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जन संवाद करना है.

नीतीश कुमार को कई राज्यों से भेजा जा रहा प्रस्ताव

उधर जदयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने भी शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई राज्यों से प्रस्ताव भेजा जा रहा है. इसमें चुनाव लड़ने सहित चुनाव प्रचार का प्रस्ताव शामिल है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय अभी नहीं हुआ है, लेकिन उनकी यात्रा का कार्यक्रम तय हो चुका है. उनके चुनावी यात्रा की शुरुआत झारखंड के रामगढ़ से होगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा नीतीश कुमार को आमंत्रण भेजे जाने की चर्चा जोरों पर थी.

ठंड के मौसम में यात्रा पर निकलेंगे मुख्यमंत्री

वहीं जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि इस ठंड के मौसम में मुख्यमंत्री यात्रा पर निकलेंगे. हालांकि अभी इसकी रूपरेखा तय नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पिछले 18 साल का रिकॉर्ड रहा है कि चार डिग्री से 44 डिग्री के तापमान के बीच उन्होंने यात्रा की है. इस बार अभी अधिक ठंड नहीं पड़ रहा है. अधिक ठंड पड़ना शुरू होने पर मुख्यमंत्री की यात्रा भी शुरू होगी.

Also Read: पटना के बिहटा में लगी ब्रिटानिया की फूड प्रोसेसिंग यूनिट, 12 को नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

झारखंड से होगी देशव्यापी यात्रा की शुरुआत

नीतीश कुमार अपनी देश व्यापी यात्रा की शुरुआत झारखंड से करनेवाले हैं. जदयू के झारखंड प्रभारी और भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को रामगढ़ आएंगे. नीतीश जोहार के नाम से प्रदेश जदयू झारखंड में उनकी विशाल जनसभा आयोजित कराएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली सभा रामगढ़ में है. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में हमारी कोशिश होगी कि झारखंड के सभी प्रमंडलों में उनकी सभा हो.

मधुकर सिंह बने जोहार नीतीश के कोऑर्डिनेटर

अशोक चौधरी ने बताया कि सभा को सफल बनाने के लिए जदयू नेता मधुकर सिंह को इसका कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. मधुकर सिंह प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में एक टीम बनाकर रैली को सफल बनाने के लिए काम करेंगे. चौधरी ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जदयू का पुराना वैभव लौटे इसके लिए सभी लोग संकल्पित है. इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा और दिल्ली से कलाकार आकर ग्रामीणों से नीतीश कुमार के साथ जुड़ने का अनुरोध करेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के पुराने नेता और कुछ दूसरे दलों के नेता सम्पर्क में है, भविष्य में जदयू के साथ नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड सहित पूरे देश में जातिगत गणना होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें