अपने भाषणों में अक्सर इस नेता का जिक्र करते हैं CM नीतीश, सम्मान देने के लिए पटना में बनवाया है लैंडमार्क

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का जिक्र कर पुराने दिनों को याद किया.

By Prashant Tiwari | February 12, 2025 5:24 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में  एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह पिछले 20 साल से अगर बिहार के सीएम के पद पर है तो इसके पीछे अटल बिहारी वाजपेयी  का अहम योगदान है. उन्होंने मुझे दिल्ली से बिहार भेजा और कहा कि बिहार को तुम्हारी जरूरत है. इसके बाद जब मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया, तब से लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रहा हूं. हमारी सरकार आगे भी बिहार के विकास को प्राथमिकता देती रहेगी और लोगों के कल्याण का काम करती रहेगी. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम के लिए ऐसा कहा है. इससे पहले भी कई बार वह वाजपेयी के नाम का जिक्र कर चुके हैं. 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

वाजपेयी कैबिनेट में मंत्री रहे हैं सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से ही बीजेपी के अहम सहयोगी रहे हैं. केंद्र में जब भी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी वह हमेशा कैबिनेट मंत्री रहे. वाजपेयी ने 2001 में नीतीश कुमार को सबसे अहम मंत्रालयों में से एक रेल मंत्रालय का जिम्मा सौंपा था. लेकिन 2004 के चुनाव में एनडीए की हार के बाद नीतीश कुमार विपक्ष में आ गए. इसके बाद 2005 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने जेडीयू को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया और वाजपेयी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने के लिए कहा.   

अटल पथ

वाजपेयी के सम्मान में सीएम नीतीश ने बनवाया लैंडमार्क

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वाजपेयी को सम्मान देने में तनकी भी नहीं चूकते हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में राजधानी पटना में अटल पथ का निर्माण करवाया. यह सड़क पटना के गांधी मैदान से शुरू होकर दानापुर तक जाती है. इसकी लंबाई लगभग 10 किलोमीटर है. इसके दोनों ओर कई महत्वपूर्ण स्थल हैं, जिनमें सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, अस्पताल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल हैं. वही, सीएम नीतीश हर साल वाजपेयी की पुण्यतिथी पर उन्हें सम्मान देने के लिए दिल्ली में मौजूद वाजपेयी की समाधी स्थल ‘सदैव अटल’ पर जाते हैं.  

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक खिलाड़ी ने तेजस्वी पर उठाया सवाल, कहा- झूठे वादों के दम पर सत्ता में आना चाहती है RJD 

अटल को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं सीएम नीतीश 

सीएम नीतीश कुमार पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं. एक बार मुख्यमंत्री ने कहा था कि अटल वो नाम है, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. नीतीश कुमार यह बात हमेशा कहते हैं कि अटल के दिखाए रास्ते पर वह आज भी चल रहे हैं. क्योंकि हर किसी को साथ लेकर चलना अटल जी की बड़ी खासियत थी. 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी हैं BJP के सबसे बड़े स्टार प्रचारक, PM मोदी के सांसद ने किया दावा

Next Article

Exit mobile version