Sitamarhi: पुनौराधाम के विकास के लिए CM नीतीश ने खोला खजाना, 1 अरब रुपये से सजेगी मां जानकी की जन्मस्थली
Sitamarhi: पुनौराधाम के विकास के लिए बिहार सरकार ने भूमि अधिग्रहण हेतु द्वितीय व अंतिम किश्त के रूप में 1 अरब रुपये जारी कर दिया.
Sitamarhi: सीतामढ़ी जिलान्तर्गत मां जानकी की जन्मस्थली “पुनौराधाम” के विकास के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने खजाना खोल दिया है. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने जन्मस्थली के पर्यटकीय विकास के लिए 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहण हेतु द्वितीय व अंतिम किश्त के रूप में ₹110,58,67,175 (एक सौ दस करोड़ अट्ठावन लाख सड़सठ हजार एक सौ पचहत्तर रुपये) की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की है.
CM नीतीश की मुहर लगते ही फंड हुआ रिलीज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस परियोजना के लिए फंड रिलीज करने का आदेश दिया गया था. शासन से आदेश मिलते ही पर्यटन विभाग द्वारा 18 नवम्बर 2024 को सीतामढ़ी जिलान्तर्गत पुनौराधाम मंदिर के आस-पास नये पर्यटकीय विकास एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण हेतु रकबा 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहण के निमित्त राशि ₹120,58,67,175 (एक सौ बीस करोड़ अट्ठावन लाख सड़सठ हजार एक सौ पचहत्तर रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए योजना के कार्यान्वयन हेतु उपलब्ध आवंटन के अनुसार ₹10 करोड़ जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी को विमुक्त किया जा चुका है.
अयोध्याधाम की तर्ज पर होगा पुनौराधाम का विकास: पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि पुनौराधाम (सीतामढ़ी) का पर्यटकीय विकास अयोध्याधाम की तर्ज पर करने की दृष्टि से विगत 21 दिसम्बर को श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के चैयरमैन एवं ट्रस्ट सदस्य नृपेन्द्र मिश्र से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त किया था. निश्चित ही आने वाले समय में रामायण पथ से जुड़े मां जानकी के जन्मस्थान पुनौराधाम को दिव्य व भव्य धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में देश के मानचित्र पर स्थापित किया जा सकेगा एवं यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर पर्यटकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी.