19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM Nitish पहुंचे नालंदा के स्मृति वाटिका, पुण्यतिथि पर अपने पिता को याद कर हुए भावुक

CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को अपने दिवंगत पिता रामलखन सिंह की 46वीं पुण्यतिथि पर नालंदा पहुंचे. उन्होंने भावुकता के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की. यह कार्यक्रम नालंदा के स्मृति वाटिका में आयोजित था.

CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को अपने दिवंगत पिता रामलखन सिंह की 46वीं पुण्यतिथि पर नालंदा पहुंचे. उन्होंने भावुकता के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के पैतृक गांव नालंदा के हरनौत प्रखंड अंतर्गत कल्याण विगहा गांव के वैधराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में आयोजित किया गया था. जहां उनका पैतृक घर भी स्थित है.

नीतीश कुमार ने सबसे पहले अपने गांव के देवीस्थान में पूजा-अर्चना की. उन्होंने देवी-देवताओं को फल और मिठाई से भोग लगाया. जो उनकी परंपरागत धार्मिक भावना का प्रतीक था. उसके बाद वे अपने बेटे निशांत कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्मृति वाटिका पहुंचे.

सीएम नीतीश मां और पत्नी को भी याद कर हुए भावुक

स्मृति वाटिका में पहुंचकर नीतीश कुमार ने अपने पिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की. यह क्षण उनके लिए बेहद भावुक था. जो चेहरे पर झलक रहा था. उन्होंने न केवल अपने पिता को याद किया, बल्कि अपनी माता परमेश्वरी देवी और पत्नी मंजू सिन्हा को भी याद कर पुष्प अर्पित की.

Also Read: बिहार के इस जिले में बनेगा राज्य का दूसरा ग्लास ब्रिज, कैमूर को भी मिली बड़ी सौगात

अपने समय के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे रामलखन सिंह

बता दें कि राजनीतिक और सामाजिक परिवेश में सक्रिय रहे रामलखन सिंह अपने समय के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे. उनका जीवन और संघर्ष आज भी उनके परिवार और समाज के लिए प्रेरित करने वाला है. वे अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध वैद्य थे. नीतीश कुमार ने अपने पिता की विरासत को जीवंत रखने का अथक प्रयास किया है.

Ramlakhan Singh
रामलखन सिंह स्मृति

समारोह में उपस्थित रहे ग्रामीण और नेतागण

इस खास मौके पर मंत्री जमा खान, विधान पार्षद संजय गांधी, ललन सर्राफ, राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील, बिहारशरीफ महानगर अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, मुख्य प्रवक्ता डॉ. धनंजय कु. देव, रंजीत कुमार, देवन प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार आदी मौजूद थे. स्थानीय ग्रामीण और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति ने इस श्रद्धांजलि समारोह को और भी अधिक महत्वपूर्ण बना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें