लड़की आती थी तो उचककर देखते थे, सीएम नीतीश कुमार ने शेयर की छात्र जीवन से जुड़ी रोचक कहानी…

नीतीश कुमार पटना के श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हाल में आयोजित शिक्षा दिवस समारोह में बोल रहे थे. बिहार की लड़कियां अब लड़कों की बराबरी कर रही हैं. कई क्षेत्रों में लड़कियां आगे निकल गई हैं. लेकिन हम लोग जब कॉलेज में पढ़ा करते थे तो ऐसा नहीं था..

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2022 2:18 PM

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने छात्र जीवन से जुड़ी एक रोचक कहानी शेयर करते हुए कहा कि हमारे समय में कालेज में कोई लड़की आती थी तो सभी लोग उचक-उचक कर देखने लगते थे. लेकिन, अब दौर बदल गया है. अब तो बिहार की लड़कियां, लड़कों की बराबरी कर रही हैं। कई क्षेत्रों में लड़कियां आगे निकल गई हैं. नीतीश कुमार पटना के श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हाल में आयोजित शिक्षा दिवस समारोह में बोल रहे थे.

कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने अपने पुराने दिनों की याद करते हुए कहा कि हमारे समय में कालेज में कोई लड़की नहीं आती थी,कभी कोई लड़की अगर आ जाया करती थी तो हम सभी लोग उचक-उचक कर देखने लगते थे. नीतीश कुमार ने इस दौरान अपने कार्यकाल में युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में बदलाव के लिए खुद के प्रयासों की भी जानकारी दी.कैसे उनके सीएम बनने के बाद बिहार में शिक्षा क्षेत्र में बदलाव आया. खासकर,बालिका शिक्षा की दिशा में किस प्रकार के काम हुए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लड़कियों की शिक्षा को लेकर उल्‍लेखनीय काम किया है. बालिकाओं को शिक्ष‍ित करने का फायदा भी हुआ है. इसका सीधा असर अब बिहार में प्रजनन दर में दिखने लगा है.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बहुत ही जल्दी शिक्षकों की बहाली होगी. उन्‍होंने नए स्‍कूल और शैक्षणिक संस्‍थान खोलने की बात भी कही. इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो शिक्षक ठीक से नहीं पढ़ाते, उन पर कार्रवाई और जो लोग अच्‍छा से पढ़ाते हैं उन्हें बढ़ावा दिया जायेगा.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बहुत ही जल्दी शिक्षकों की बहाली होगी. उन्‍होंने नए स्‍कूल और शैक्षणिक संस्‍थान खोलने की बात भी कही. इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो शिक्षक ठीक से नहीं पढ़ाते,उन पर कार्रवाई और जो लोग अच्‍छा से पढ़ाते हैं उन्हें बढ़ावा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version