निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री तेजस्वी के लिए न बन जाए सिरदर्द, जानिए दोनों में से कौन पड़ेगा किस पर भारी

Bihar: बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की एंट्री की हलचल से ही प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है. बीजेपी समेत एनडीए के नेताओं ने निशांत के राजनीति में एंट्री का स्वागत किया है. वही विपक्ष ने जेडीयू पर निशाना साधा है.

By Prashant Tiwari | February 13, 2025 7:48 PM
an image

बिहार में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री की खबरें छन छनकर सामने आ रही है. निशांत के राजनीति में आने का जहां बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने स्वागत किया है. वही विपक्ष के नेताओं ने उन पर निशाना साधा है. इन सबके बीच अब सवाल उठने लगा है कि क्या बिहार की राजनीति अब नए मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है और बिहार की आगे की कमान इन दो नेताओं के हाथों में होगी. अगर ऐसा है तो दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ेगा. आइए जानते हैं विस्तार से… 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

अगर हम इन दोनों नेताओं के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो निशांत तेजस्वी से काफी आगे खड़े दिखाई देते हैं. क्योकि निशांत अपने पिता की तरह ही पेशे से इंजीनियर हैं. वही विपक्ष तेजस्वी पर 9वीं फेल होने का आरोप लगाता है. सच्चाई भी यही है कि तेजस्वी मैट्रिक भी नहीं पास हैं. 

तेजस्वी यादव

राजनीति में निशांत पर बीस हैं तेजस्वी

वहीं, अगर दोनों की राजनीतिक कुशलता के बारे में बात करें तो तेजस्वी निशांत पर बीस दिखाई देते हैं. क्योंकि लालू यादव के चारा घोटाला में जेल जाने के बाद से ही एक तरह से तेजस्वी ने ही पार्टी की पूरी जिम्मेदारी उठाई. वह अब तक दो बार विधानसभा का चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच चुके हैं और नीतीश कुमार के साथ ही गठबंधन में सरकार चला चुके हैं. वही निशांत अभी तक एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर हैं. 

लालू यादव और तेजस्वी यादव

तेजस्वी पर हैं परिवारवाद का आरोप

बिहार के साथ ही देश भर में आरजेडी के विरोधी तेजस्वी को परिवारवाद की उपज बताते हैं. क्योंकि तेजस्वी के पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वही निशांत के पिता और बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही पिछले दो दशक से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं. लेकिन उन्होंने निशांत को कभी राजनीति में नहीं आने दिया. 

लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार

दोनों के पिता हैं देश के दिग्गज नेता 

बता दें कि तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव और निशांत के पिता नीतीश कुमार दोनों ही देश के दिग्गज नेता हैं. दोनों ही राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी हैं. लेकिन तेजस्वी के साथ यह दिक्कत हैं कि उनके पिता लालू यादव पर चारा घोटाला, रेलवे में घोटाला करने का आरोप हैं और लालू यादव भ्रष्टाचार की वजह से जेल में जा चुके हैं. वही, नीतीश कुमार पर आज तक एक भी घोटाले का आरोप नहीं है और वह पूरी तरह से बेदाग है. 

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री से नाखुश, मुख्यमंत्री के करीबी का खुलासा

Exit mobile version