‘हम किसी पत्रकार के खिलाफ नहीं’, I.N.D.I.A. द्वारा पत्रकारों पर पाबंदी के मुद्दे पर बोले सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि पत्रकारों पर कोई नियंत्रण नहीं किया जा सकता है. जब पूरी आजादी मिल जायेगी तो जो मन होगा लिखेगा. उनको अधिकार है कुछ भी करने को, हम किसी के खिलाफ नहीं है.

By Anand Shekhar | September 17, 2023 6:34 AM
an image

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) द्वारा कुछ टीवी न्यूज एंकरों के बहिष्कार की घोषणा पर सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पत्रकारों के समर्थन की बात करते हुए कहा कि उन्हें पत्रकारों को बायकॉट करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

पत्रकारों पर कोई नियंत्रण नहीं किया जा सकता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पत्रकारों पर कोई नियंत्रण नहीं किया जा सकता है. जब पूरी आजादी मिल जायेगी तो जो मन होगा पत्रकार लिखेंगे. उनको अधिकार है कुछ भी करने को, हम किसी के खिलाफ नहीं है. उन्होंने केंद्र पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अभी जो लोग केंद्र में हैं, वो गड़बड़ करने के लिए कुछ लोगों को रखा है. लेकिन, हम तो पत्रकारों की इज्जत करते हैं. हम किसी के खिलाफ नहीं है.

हर पत्रकार अपने ढंग से लिखेगा

बख्तियारपुर में मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि हर पत्रकार अपने ढ़ग से जिसको जो अच्छा लगेगा वो लिखेगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों के साथ गठबंधन में जो लोग हैं, उन लोगों को लगा होगा कि कुछ लोग गड़बड़ कर रहे हैं.

I.N.D.I.A. ने 14 पत्रकारों पर लगाया बैन

बता दें कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने विभिन्न टीवी चैनलों के 14 एंकरों का बायकॉट करने की घोषणा की थी और एक सूची भी जारी की थी. सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा था कि कुछ टीवी चैनल्स पर नफरत का बाजार सजाया जाता है. ऐसे में I.N.D.I.A ने तय किया है कि ‘हम नफरत के बाजार में ग्राहक बनकर नहीं जाएंगे’ हमारा उद्देश्य है ‘नफरत मुक्त भारत’ जुड़ेगा भारत, जीतेगा I.N.D.I.A”.

Also Read: अमित शाह पर भड़के तेज प्रताप यादव, कहा- राज्य सरकार के विकास कार्यों में बाधा डालने आये हैं गृह मंत्री

बख्तियारपुर थाना भवन में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाएं: सीएम

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बख्तियारपुर में मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उद्घाटन के बाद बगल के थाना भवन में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि विद्यालय भवन के ऊपर पर्याप्त संख्या में सोलर प्लेट लगवाएं जिससे विद्यालय में आवश्यकता अनुरुप बिजली की आपूर्ति हो सके.

शिक्षकों को ठीक से पढ़ाने का निर्देश दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विद्यालय में 2014 छात्राएं नामांकित हैं. उन्होंने शिक्षकों को ठीक से पढ़ाने का निर्देश दिया. शिक्षकों की कमी होने पर उसकी उपलब्धता जल्द करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विद्यालय का नियमित रूप से मेंटेनेंस होना चाहिए. शौचालय और विद्यालय परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से हो, इस पर भी विशेष ध्यान दें ताकि यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों और छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विद्यालय के बगल में बख्तियारपुर थाना का भवन है. हम चाहते हैं कि वह भी जल्दी बेहतर हो जाए. बचपन में हम यहां के थाना परिसर में जाया करते थे. अब उसका एक हिस्सा इस विद्यालय में शामिल हो गया है.

बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्यों का जायजा लिया है. साथ ही अधिकारियों से कहा है कि सीढ़ी घाट तक श्रद्धालुओं का आवागमन ठीक से हो, इसको ध्यान में रखकर काम कराएं. गंगा नदी की मुख्य धारा तक लोग आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए सड़क बनाएं. उन्होंने कहा कि वे बचपन में हर रविवार को यहां नहाने आते थे. उस समय सीढ़ी घाट से गंगा नदी की मुख्य धारा तक पहुंचने के लिए रास्ता हुआ करता था. बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचकर छठ पूजा करते थे. पहले यहां पुल से होकर गंगा नदी की मुख्य धारा तक लोग आसानी से चले जाते थे. मुख्यमंत्री ने सीढ़ी घाट स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की. पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल पहुंचकर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी एवं उनकी धर्मपत्नी स्व बालकेश्वरी याजी के स्मारक स्थल पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

Exit mobile version