16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश ने कुशेश्वरस्थान में साधा विरोधियों पर निशाना, बोले-हमारी दिलचस्पी काम करने में उनकी मेवा खाने में

अमन हजारी के पिता का पहले निधन हुआ और बाद में माता का. अमन हजारी जिस दुख की स्थिति से गुजर रहे हैं. उन्हें आप सभी का समर्थन चाहिए. सोमवार को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के धबौलिया में जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बातें कही.

पटना. अमन हजारी के पिता का पहले निधन हुआ और बाद में माता का. अमन हजारी जिस दुख की स्थिति से गुजर रहे हैं. उन्हें आप सभी का समर्थन चाहिए. सोमवार को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के धबौलिया में जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बातें कही.

बिहार के दो विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर चल रहे प्रचार अभियान में नीतीश कुमार ने आज इंट्री मारी है. उन्होंने कुशेश्वरस्थान आरक्षित सीट के लिए अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित किया. कुशेश्वरस्थान की चुनावी जनसभा में नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार झा, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की तरफ से किए गए कामों की खूब चर्चा की. उन्होंने कहा कि जो काम नहीं हुआ है, वह भी आगे हो जाएगा. अपनी बात की शुरूआत करते हुए नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी के शासन पर निशाना साधा. नीतीश ने कहा कि 2005 से लेकर अबतक बिहार के हित में लगातार काम कर रहें हैं. उन्होंने कोरोना की चर्चा करते हुए सरकार की ओर से किये जा रहे काम की जानकारी दी. साथ ही आगे भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की.

विरोधियों पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि प्रचार करने वाले दूसरे नेताओं से पूछिए कि जब बाढ़ आती थी, तो पहले की सरकार क्या करती थी और और उनके नेता कहां गायब रहते हैं. जब से हमारी सरकार आयी है तबसे क्या काम हो रहा है और किस तरह लोगों को सहायता दी जा रही है. टूटे हुए घर को बनाने के साथ ही बर्बाद होनेवाली फसल के लिए आर्थिक सहयोग कर रहें हैं. आप लोगों को पुराने काम सिर्फ इसलिए याद दिला रहें हैं, ताकि बयानबाजी करनेवाले नेताओं से आपलोग सवाल- जवाब कर सकें.

कुशेश्वरस्थान की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि पुल का निर्माण, सड़कों का निर्माण हुआ है. कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है. पूरे इलाकों को बाढ से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. आपको आशवस्त करते हैं कि यहां का सभी तटबंध मजबूत करने का काम पूरा किया जायेगा, जिससे लोगों को ज्यादा पानी से भी दिकक्त न हो और पानी की किल्लत भी न हो.

नीतीश कुमार ने कहा कि हम काम करते हैं, आप उनसे सवाल कीजिए जिन्हें काम का मौका मिला और उन्होंने क्या काम किया. शिक्षा और महिलाओं को लेकर किये गये काम को लेकर सवाल पूछिए कि उन्हें जब मौका मिला तो क्या किया. पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण का प्रावधान पंचायत और नगर निकाय में किया. जीविका समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वाबलंबी बनाया. महिलाओं में कितनी जागृति आयी है. यह रिकार्ड है.

नीतीश कुमार ने कहा कि आपको आगाह करने आये हैं कि हमने जो आपके बीच काम किया है, उसके आधार पर वोट मांग कर रहें हैं. नीतीश ने कहा कि हमारी दिलचस्पी काम करने की है और बांकी की दिलचस्पी मेवा खाने में है.

सात निश्चय के जरिए पंचायत से लेकर युवाओं की तश्वीर और तकदीर बदल रही है. इसलिए आपलोगों को हमें जनसमर्थन देना चाहिए. स्वास्थय सेवा की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पटना के बाद दरभंगा में एम्स बन रहा है. उसके लिए 200 एकड़ जमीन को ठीक-ठाक किया जा रहा है. राज्य और केन्द्र सरकार मिलकर काम कर रही है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें