CM नीतीश बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री से नाखुश, मुख्यमंत्री के करीबी का खुलासा

CM Nitish Kumar: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि उनके बेटे निशांत की राजनीति में एंट्र हो और वह विधायक या सांसद बने.

By Prashant Tiwari | February 13, 2025 3:19 PM

बिहार में इन दिनों चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत होली के बाद राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. इतना ही नहीं साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह नालंदा जिले के हरनौत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन अब बिहार सरकार में मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के भरोसेमंद साथियों में से एक श्रवण कुमार ने निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की सीएम अपने बेटे के राजनीति में आने को लेकर क्या राय रखते हैं.  

बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार

सीएम नीतीश नहीं चाहते की निशांत राजनीति में आए: श्रवण कुमार 

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ समय पर तय होता है, इंतजार करिए. आप देखते जाइए कि आगे क्या होता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोई इच्छा नहीं है कि उनके परिवार के लोग राजनीति में आए या उनकी विरासत को संभाले. यह मुबारक विपक्ष के नेताओं को ही है. विपक्ष के नेता ही अपने परिवार और लोगों को आगे कर विरासत की राजनीति शुरू की है.  नीतीश कुमार की कोई निजी या व्यक्तिगत इच्छा परिवार को राजनीति में लाने की नहीं है और इन्होंने अभी तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया 

पिता की तरह निशांत भी हैं इंजीनियर

अगर निशांत कुमार के प्रोफेशनल जिंदगी की बारे में बात करे तो वह भी अपने पिता नीतीश कुमार की तरह ही एक इंजीनियर हैं और उनकी संपत्ति अपने पिता से 5 गुना से भी ज्यादा है. ऐसा ​इसलिए है, क्योंकि उनकी माता मंजू सिन्हा ने अपनी संपत्ति और सेवानिवृत्ति लाभ आदि निशांत कुमार के नाम कर दिया था. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार के पास है इतनी संपत्ति

एडीआर रिपोर्ट जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपत्ति के मामलों में अपने ही कई मंत्रियों से पीछे हैं. उनके पास हाथ में नकदी के रूप में केवल 21 हजार रुपए हैं. वहीं, बैंकों में 60 हजार रुपए जमा हैं. उनके पास दिल्ली में एक फ्लैट है. नई दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित उनके फ्लैट की कीमत बाजार में अब 1 करोड़ 48 लाख रुपए हो गयी है. 2015 में खरीदी गई एक इको स्पोर्ट कार सीएम के पास है. सीएम के पास 12 गाय और 9 बछड़े हैं. एक एसी, एक कंप्यूटर और एक एक्सरसाइज साइकिल भी नीतीश कुमार के पास है. कुल 1 लाख 31 हजार मूल्य के जेवर सीएम के पास हैं.  इसके अलावे नीतीश कुमार के पास कोई चल-अचल संपत्ति नहीं है.

इसे भी पढ़ें: अपने भाषणों में अक्सर इस नेता का जिक्र करते हैं CM नीतीश, सम्मान देने के लिए पटना में बनवाया है लैंडमार्क

Next Article

Exit mobile version