Bihar By-Election: छठ बाद उपचुनाव में होगी CM नीतीश की एंट्री, इस दिन करेंगे चुनाव प्रचार

Bihar by-election: बिहार में हो रहे उपचुनाव में अब सीएम नीतीश कुमार की एंट्री होने जा रही है. बताया जा रहा है कि वह जल्द ही उपचुनाव के रण में उतरेंगे.

By Prashant Tiwari | November 2, 2024 7:00 PM
an image

Bihar by-election: आगामी 13 नवंबर को बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव होना है. विधानसभा चुनाव से पहले इस मिनी विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एंट्री होने जा रही है. हालांकि, उनका चुनावी कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन छठ बाद नौ और 10 नवंबर को मुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार में जाने की संभावना जतायी जा रही है. 

जदयू प्रत्याशी के लिए मंत्री बहा रहे पसीना

इस उपचुनाव में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी हैं. उनके लिए ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी पिछले दिनों चुनाव प्रचार कर चुके हैं. इसके साथ ही अन्य नेताओं का भी कार्यक्रम सभी चार सीटों पर तय किया जा रहा है.

चार को तेजस्वी का रामगढ़ में रोड शो

वहीं, चार नवंबर को बिहार के रामगढ़ विधानसभा सीट को लेकर हो रहे उपचुनाव में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव रोड करेंगे. रामगढ़ में राजद ने अजीत कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

इसे भी पढ़ें : Gaya: एक महीने से जेल में बंद व्यक्ति पर बालू चोरी का केस दर्ज, दो माह से थाने में जब्त है वाहन

Exit mobile version