पटना के गांधी मैदान में कल 10459 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे CM नीतीश, दोहराया जाएगा इतिहास
Tejashwi Yadav and CM Nitish kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल 16 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10459 पुलिस कर्मियों के बीच नियुक्ती पत्र का वितरण करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.
CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल 16 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10459 पुलिस कर्मियों के बीच नियुक्ती पत्र का वितरण करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर लगायी गयी रोकइस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान में आज 15 नवंबर से ही आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. जो कल 16 नवंबर तक कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा. गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक आयुक्त कार्यलाय के द्वारा लगायी गयी है.
गांधी मैदान में होने वाले नियुक्ती पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा गृह विभाग के प्रधान सचिव, बिहार के डीजीपी, पटना प्रमंडलीय आयुक्त, पटना जिला अधिकारी और एसएसपी ने लिया है. अधिकारियों ने कर्मियों को कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र का वितरण का इतिहासगौरतलब है कि इससे पूर्व पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में खुले मंच से कर्पूरी ठाकुर ने मुख्यमंत्री रहते नियुक्ति पत्र का वितरण या था. अब यह इतिहास एक बार फिर से दोहराया जा रहा है. बता दें कि महा गठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार लगातार समारोह आयोजित कर चयनित अभ्यार्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण कर रहे हैं.
बीते दिन SKMH में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया थाबता दें कि बीते सोमवार को मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने पटना स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में जल संसाधन विभाग विभाग के 1006 सफल अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्रों का वितरण किया था. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि आज बेरोजगारी सबसे बड़ी दुश्मन है. आप लोग पढ़े-लिखें हैं. आपके माता-पिता ने बड़ी उम्मीदों से पेट काटकर आपको पढ़ाया होगा. इस बात का ख्याल उनको हैं. इस मामले में उनकी सरकार काफी संवेदनशील है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार पढ़ाई-कमाई-दवाई-सिंचाई-सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार है. उन्होंने जो वादा किया है. उसे हर हाल में पूरा करेंगे. उन्होंने कहा का वादे के मुताबिक जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख पदों पर बहाली होगी.