6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई से लौटते ही CM नीतीश करेंगे इस चीज का उद्धघाटन, बिहार के लोगों को मिलेगा फायदा  

Bihar: गांधी मैदान में इस साल भी सेंटर फॉर लीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) की ओर से पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई से लौटकर करेंगे.

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में इस साल भी सेंटर फॉर लीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) की ओर से पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह पुस्तक मेला छह दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक लगेगा। इस बार की थीम ‘ पेड़, पानी, जिंदगी, पर्यावरण बदलो अभी’ रखा गया है. इस बार पटना पुस्तक मेला भारत की लोकप्रिय गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित चर्चित लेखिका उषा किरण खान को समर्पित किया गया है. इस पुस्तक मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई से लौटकर करेंगे. बता दें कि सीएम नीतीश गुरुवार को देवेंद्र फड़णवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई जाएंगे. 

गांधी मैदान सजधज कर तैयार 

40 वर्षों से लगने वाले पटना पुस्तक मेले के लिए गांधी मैदान सजधज कर तैयार है. इस बार पटना पुस्तक मेला अपनी पुरानी जगह पर गेट नंबर पांच की और लगेग. छह और 10 नंबर गेट की ओर से भी पुस्तक प्रेमी गांधी मैदान में प्रवेश कर सकते हैं. इस बार पटना पुस्तक मेला में तीन गेट से प्रवेश करने की सुविधा रहेगी. तीनों गेट पर टिकट काउंटर भी होगा.

विविध कार्यक्रमों से गुलजार होगा कार्यक्रम 

चर्चित लेखक और सीआरडी पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने बुधवार को बताया कि पटना पुस्तक मेला इस बार अपने दो प्रमुख मंचों के साथ विविध कार्यक्रमों से गुलजार होगा. इस बार यूनिसेफ के साथ मिलकर बच्चों को प्रेरित करने के लिए ‘बच्चे जैसे कथा कहानी’ कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें देश के मशहूर किस्सागो डॉक्टर कुमार विमलेन्दु बच्चों को कहानी लिखना सिखाएंगे. 

राजेंद्र नगर के नाम से जाना जाएगा प्रशासनिक भवन 

इस बार पटना के मोहल्ले का स्मरण करना भी पटना पुस्तक मेला का ध्येय होगा, इसलिए तीनों गेट का नाम क्रमशः अशोक राजपथ, बोरिंग रोड और फ्रेजर रोड होगा. प्रशासनिक भवन राजेंद्र नगर के नाम से जाना जाएगा, वहीं श्रीकृष्णा पुरी और पाटलिपुत्र कॉलोनी के नाम से हमारे मंच जाने जाएंगे. कला मुआयना कंकड़बाग, सिनेमा उनेमा बाकरगंज, हरियाली रंगोत्सव कुर्जी के नाम से पहचाना जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar: 244 करोड़ की लागत से रिडेवलप हो रहा ये रेलवे स्टेशन, लूक और सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट को देगा टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें