13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : छठ पूजा के बाद पटना को मिलेगा नया कलेक्ट्रेट, CM नीतीश की हरी झंडी का इंतजार

Patna : भवन निर्माण विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पटना के नए कलेक्ट्रेट परिसर का उद्घाटन "छठ पूजा के तुरंत बाद" होने की संभावना है.

पटना कलेक्ट्रेट के बहुमंजिला आधुनिक परिसर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और नवंबर में छठ पूजा के तुरंत बाद इसका उद्घाटन होने की संभावना है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है. बता दें कि तीन ऊंची इमारतों वाले इस नए परिसर में सतह और बेसमेंट पर पार्किंग की सुविधाएं हैं. इसने डच और ब्रिटिश काल की धरोहर इमारतों के समूह की जगह ली है, जहां पुराना कलेक्ट्रेट कार्यालय था और जिन्हें पुनर्विकास परियोजना के तहत 2022 में ध्वस्त कर दिया गया था. 

सबसे ऊपर होगा जिलाधिकारी कार्यालय 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आठ ‘टस्कन’ स्तंभ को संरक्षित कर लिया गया है और इन्हें नए परिसर में एक विशेष स्थान पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा. ये स्तंभ पुराने कलेक्ट्रेट के अब ध्वस्त हो चुके डचकालीन रिकॉर्ड रूम के अगले हिस्से की शोभा बढ़ाते थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय भवन में मुख्य कलेक्ट्रेट होगा, जिसमें ‘जी प्लस 5’ (भूतल और पांच) मंजिल और एक बेसमेंट होगा. इसमें जिलाधिकारी का कार्यालय सबसे ऊपरी मंजिल पर होगा.  यह विशाल परिसर 10 एकड़ में फैला है और शहर के मध्य में गंगा नदी के किनारे स्थित है. इस परिसर को गंगा नदी के कलेक्ट्रेट घाट के सामने बनाया गया है. 

पूर्वी ब्लॉक में होगा जिला बोर्ड पटना का कार्यालय  

अधिकारी ने बताया कि मुख्य ब्लॉक के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में दो ब्लॉक बनाए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक में ‘जी प्लस 4’ फ्लोर और एक बेसमेंट है. पूर्वी ब्लॉक में जिला बोर्ड पटना का कार्यालय होगा, जबकि पश्चिमी ब्लॉक में अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) और विकास उपायुक्त (डीडीसी) के कार्यालय होंगे. अधिकारी ने कहा, “18 मई 2022 को शुरू हुआ निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसे 31 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य है.”

छठ पूजा के बाद पटना को मिलेगा नया कलेक्ट्रेट

अधिकारी ने कहा, “छठ पूजा नवंबर के पहले सप्ताह या उसके तुरंत बाद नए कलेक्ट्रेट का उद्घाटन होने की उम्मीद है.” भवन निर्माण विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि नए कलेक्ट्रेट परिसर का उद्घाटन “छठ पूजा के तुरंत बाद” होने की संभावना है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन  

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने पिछले एक सप्ताह में दो बार (14 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को) परियोजना स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को अक्टूबर के अंत तक काम पूरा करने का निर्देश दिया. समझा जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आधुनिक कलेक्ट्रेट परिसर का उद्घाटन करेंगे. कलेक्ट्रेट घाट पारंपरिक रूप से छठ घाट भी रहा है. कलेक्ट्रेट घाट जाने के लिये नए परिसर के पूर्व से रास्ता बनाया गया है. पहले कई श्रद्धालु छठ महापर्व के दौरान इकट्ठा होते थे और कुछ लोग चार दिन तक चलने वाले त्योहार के दौरान इसके परिसर में कुछ दिन के लिए डेरा भी डालते थे. 

नीतीश कुमार ने रखा था प्रस्ताव

नीतीश कुमार नीत सरकार ने 2016 में एक नया परिसर बनाने के लिए कलेक्ट्रेट को ध्वस्त करने का प्रस्ताव रखा था. इससे जनता में आक्रोश फैल गया और भारत तथा विदेश में बसे विरासत प्रेमियों ने इसे बचाने की अपील की. वर्ष 2016 की शुरुआत में भारत में तत्कालीन डच राजदूत अल्फोंसस स्टोलिंगा ने बिहार के मुख्यमंत्री कुमार को पत्र लिखकर उनसे ऐतिहासिक पटना कलेक्ट्रेट को “साझा विरासत” के रूप में संरक्षित करने और इसे राज्य पुरातत्व विभाग के तहत सूचीबद्ध करने की अपील की थी. 

पटना हाईकोर्ट ने किया था ध्वस्तीकरण का रास्ता साफ

वर्ष 2019 में दिल्ली स्थित विरासत संस्था इंटैक इस मामले को पटना उच्च न्यायालय और अंततः 2020 में उच्चतम न्यायालय में ले गयी. इंटैक द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने 18 सितंबर, 2020 को पुराने कलक्ट्रेट को ध्वस्त किये जाने पर रोक लगाने का आदेश दिया, जिससे विरासत प्रेमियों को कुछ राहत मिली. हालांकि, यह ख़ुशी अल्पकालिक थी, क्योंकि 13 मई, 2022 को शीर्ष अदालत की एक खंडपीठ ने इमारत के संरक्षण का अनुरोध करने वाली याचिका को खारिज कर दिया, जिससे इसे ध्वस्त किये जाने का मार्ग साफ हो गया.

इसे भी पढ़ें : कश्मीर में मारे गए बिहारियों के परिजनों की CM नीतीश करेंगे मदद, देंगे इतने लाख का चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें