मुख्यमंत्री का जनता दरबारः सीएम ने जब मुख्य सचिव से कहा- बगल में बैठे हैं, फिर भी फोन नहीं उठा रहे..

सीएम एक बार फिर मुख्य सचिव से नाराज दिखे. सीएम ने सीएस को फोन लगाने को कहा. पहले तो उनका फोन लग नहीं रहा था. जब फोन लगा तो उन्होंने उठाने में देर कर दी. इसपर मुख्यमंत्री उनसे नाराज दिखे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2022 12:49 AM

जनता दरबार में सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री एक बार मुख्य सचिव आमिर सुबहानी पर भी नाराज हो गये. भागलपुर से एक फरियादी अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत लेकर आया था.

इस पर वहां मौजूद अधिकारी को सीएम ने मुख्य सचिव को फोन लगाने को कहा. पहले तो उनका फोन लग नहीं रहा था. फिर फोन उठाने में देर होने पर मुख्यमंत्री नाराज दिखे. उन्होंने मुख्य सचिव के फोन रिसीव करते ही कहा कि बड़ी देर से फोन नहीं उठा रहे हैं. यहीं बगल में सामने बैठे हैं, फिर भी. फोन ही नहीं लग रहा है. इसके बाद सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव से कहा कि इसकी शिकायत सुनिए.

Next Article

Exit mobile version