23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के साथ यूपी के CM योगी आदित्यनाथ भी आएंगे सिताब दियारा, जानें कार्यक्रम का पूरा विवरण

Amit shah and Yogi Aditynath in Bihar: जेपी जयंती कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत कई वरीय नेता मौजूद रहेंगे.

छपरा : लोकनायक जय प्रकाश नारायण की 120वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से रिविलगंज के सिताब दियारा पहुंचेंगे. दोपहर 12.10 बजे सिताब दियारा में पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा के अनावरण के अलावे आम सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम 1.30 बजे तक चलेगा. उसके बाद दोपहर के भोजन के बाद दो बजे वे रवाना होंगे.

योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल

कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के अलावे केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के भाजपाध्यक्ष संजय जायसवाल, छपरा के सांसद राजीव प्रताप रुडी, महाराजगंज सांसद, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त आदि के शामिल होंगे. कार्यक्रम की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष व्यवस्था की गयी है. बिहार तथा उत्तर प्रदेश के लगभग तीन सौ मजिस्ट्रेट तथा 15 सौ जवानों को तैनात किया गया है.

अहम बातें…

  • अमित शाह दोपहर 12.10 बजे सिताब दियारा पहुंचेंगे

  • कार्यक्रम 1.30 बजे तक चलेगा

  • भोजन करने के बाद वे दोपहर दो बजे वाराणसी के लिए रवाना होंगे

  • योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल

मेडिकल टीम गठित की गयी

सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम को लेकर डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सिविल सर्जन डॉ सागर दुलार सिन्हा ने सभा स्थल पर एक मेडिकल टीम का गठन किया है. पांच सदस्यीय मेडिकल टीम में फिजिशियन, सर्जन, फर्माशिस्ट, स्टाफ की तैनाती की गयी है. टीम में जिन पांच चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. उनमें डॉ. केएन दूबे, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. विकास कुमार, डॉ. विजय लाल व डॉ. हरेंद्र प्रसाद शामिल है. टीम को एडवांस लाइफ सपोर्ट मेडिकल एंबुलेंस भी उपलब्ध कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें