CNG: बिहार में पेट्रोल की कीमतों में उछाल के बीच लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है. राज्य में राजधानी पटना के अलावा भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, अरवल और जिले में मार्च तक छह नया सीएनजी फिलिंग स्टेशन खोले जाएंगे. इससे लोगों को बड़ी सहुलियत मिलेगी. गौरतलब है कि हाल के दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा के बाद से सीएनजी कार लोगों की पसंद बन गयी है. मगर फिलिंग सेंटर की कमी होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी. अब राज्य में ऊर्जा गंगा योजना के तहत अन्य जिलों में भी सीएनजी फिलिंग स्टेशन खोला जा रहा है.
आरा में मिलेगी लोगों को मिलेगी पाइपलाइन से गैस
आरा में अब छह हजार लोगों के घरों में पाइपलाइन से गैस की सप्लाई की जाएगी. इससे लोगों को सिलेंडर गैस के रिफिंलिंग के झंझट से मुक्ति मिलेगी. इसकी बात की जानकारी शनिवार को आईओसीएल कंपनी के महाप्रबंधन ग्राहक मिलने समारोह में दिया. उन्होंने बताया कि भोजपुर और जहानाबाद अभी आठ सीएनजी पंप चल रहे हैं. इसकी सफलता को देखते हुए मार्च तक छह और पंपों पर सीएनजी व्यवस्था चालू करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कार्यक्रम में सीएनजी और पीएनजी से होने वाले एक्सट्रा लाभ के बारे में ग्राहकों और पंप संचालकों को जानकारी दी.
अब पुरानी बसों में भी लगेगी सीएनजी किट
कार्यक्रम में शामिल ग्राहकों ने मांग की कि ट्रांसपोर्टरों की मांग की कि पुरानी बसों में भी सीएनजी किट लगाने की व्यवस्था होनी चाहिए. इसपर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पुरानी बसों में भी सीएनजी लगाने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद से पेट्रोल पंप, बस, ट्रक और ऑटो को सीएनजी में बदलने में विभाग की तरफ से सहयोग देने का भी आग्रह किया. इसके साथ ही, किट लगाने के लाइसेंस देने में भी सहुलियत मिलेगी. इससे किट लगाने वालों की संख्या बढ़ेगी.