16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के फुलवारीशरीफ में शुरू हुआ नया ऑनलाइन सीएनजी स्टेशन, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

गेल इंडिया के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने बताया कि एसआर पेट्रो परिसर में सीएनजी की व्यावसायिक सप्लाइ शुरू हो गयी है. यहां प्रतिदिन लगभग आठ से दस हजार किलो सीएनजी की सप्लाइ होगी. यहां सीएनजी स्टेशन शुरू होने से एक बड़ा इलाका कवर करेगा.

पटना के फुलवारीशरीफ स्थित एसआर पेट्रो परिसर में गेल इंडिया का सीएनजी (कंप्रेसड नेचुरल गैस) स्टेशन पर शनिवार से सप्लाइ शुरू हो गयी. यह सीएनजी स्टेशन गेल इंडिया का 24वां सीएनजी स्टेशन है. इसके खुलने से इस इलाके के दो हजार से अधिक ऑटो चालकों को बड़ी राहत मिली है. यह स्टेशन ऑनलाइन है.

प्रभात खबर की खबर का असर

इस वक्त राजधानी और आसपास के इलाके में लगभग 26 हजार से अधिक ऑटो हैं. इसके अलावा 220 सीएनजी बस और दो हजार कार सड़कों पर दौड़ रही है. पिछले आठ माह से पेसो से लाइसेंस नहीं मिलने और बिजली विभाग की ओर से बिजली की ट्रांसफार्मर चार्ज नहीं होने कारण नहीं स्टेशन चालू नहीं हो पा रहा है. जबकि तकनीकी काम पूरा हो चुका था. इस संबंध में प्रभात खबर ने 13 मई को एक खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद अधिकारी हरकत में आये और दोपहर में सीएनजी की सप्लाइ शुरू हो गयी.

पटना में हर दिन 90 हजार किलो सीएनजी की खपत

गेल इंडिया के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने बताया कि एसआर पेट्रो परिसर में सीएनजी की व्यावसायिक सप्लाइ शुरू हो गयी है. यहां प्रतिदिन लगभग आठ से दस हजार किलो सीएनजी की सप्लाइ होगी. यहां सीएनजी स्टेशन शुरू होने से एक बड़ा इलाका कवर करेगा. इस वक्त हर दिन 90 हजार किलो सीएनजी की खपत है. इसके खुलने से हर दिन 10 हजार किलो की खपत और बढ़ जायेगी.

Also Read: कर्नाटक में हार के बाद तेजप्रताप के निशाने पर बीजेपी, बोले- बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली

जुलाई तक पांच स्टेशन खुलेंगे

एके सिन्हा ने बताया कि जुलाई माह तक पांच सीएनजी स्टेशन खुलने की तैयारी शुरू हो गयी है. इनमें एसआर पेट्रो (फुलवारी शरीफ) श्रीभगवान (मनेर शरीफ), विनायक (विक्रम), रिलायंस (मसौढ़ी) और पाम ट्री (फ्रेजर रोड) शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें