हाजीपुर, राजगीर और गया में इसी माह से बनेगा सीएनजी स्टेशन, अब जेपी सेतु होकर जायेगी बसें

हाजीपुर, राजगीर और गया में इसी महीने सीएनजी स्टेशन का निर्माण शुरू हो जायेगा और इसे सितंबर अंत या अक्तूबर के प्रारंभ तक पूरा कर लिया जायेगा. इन तीनों जगहों पर सीएनजी रिफ्यूलिंग स्टेशन के बन जाने से पटना से राजगीर होते गया और हाजीपुर होते मुजफ्फरपुर के लिए बस सेवा शुरू हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2021 11:25 AM

पटना. हाजीपुर, राजगीर और गया में इसी महीने सीएनजी स्टेशन का निर्माण शुरू हो जायेगा और इसे सितंबर अंत या अक्तूबर के प्रारंभ तक पूरा कर लिया जायेगा. इन तीनों जगहों पर सीएनजी रिफ्यूलिंग स्टेशन के बन जाने से पटना से राजगीर होते गया और हाजीपुर होते मुजफ्फरपुर के लिए बस सेवा शुरू हो जायेगी.

बीएसआरटीसी अपने सीएनजी बेड़े में से कुछ बसें इन दोनों रुटों पर दे देगा. बीएसआरटीसी के प्रशासक श्याम किशोर ने कहा कि गेल के अधिकारियों से उनकी बैठक हुई है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही तीनों जगहों पर सीएनजी रीफ्यूलिंग सेंटर का निर्माण कर लिया जायेगा. अक्तूबर तक हम इन दोनों रुटों पर भी सीएनजी बसों को शुरू कर देंगे.

जेपी सेतु होकर हाजीपुर के लिए भी चलेगी बस

हाजीपुर में सीएनजी री-फ्यूलिंग स्टेशन का निर्माण हो जाने के बाद पटना जंक्शन से अटल पथ होते जेपी सेतु होकर हाजीपुर जाने के लिए भी सीएनजी बस सेवा शुरू हो जायेगी.

अभी इस रूट में सीएनजी बस चलाने का प्रयास हो रहा है, लेकिन एक बार फ्यूल भरने के बाद हाजीपुर जाकर वापस आने में सीएनजी बसें सक्षम नहीं हैं और उन्हें बीच में रीफ्यूलिंग की जरूरत पड़ेगी.

ऐसे में बिना हाजीपुर में रीफ्यूलिंग स्टेशन खुले वहां तक बसों का जाना संभव नहीं है. लिहाजा अभी अटल पथ से केवल जेपी सेतु तक बसें चलाये जाने पर विचार हो रहा है. हाजीपुर में सीएनजी स्टेशन चालू होने के बाद इसे वहां तक बढ़ा दिया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version