17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव बैंक का चेयरमैन था शराब का बड़ा तस्कर, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शराबबंदी को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है. शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है. इसमें कई सफेदपोश की संलिप्तता भी उजागर हो रही है. ताजा मामला सीवान का है.

सीवान. शराबबंदी को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है. शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है. इसमें कई सफेदपोश की संलिप्तता भी उजागर हो रही है. ताजा मामला सीवान का है. पुलिस ने सीवान को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी को गिरफ्तार किया है.

सीवान एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि 23 सितंबर को मैरवा थाना पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र से शराब लदे एक ट्रक पकड़ा था, जिसमें 4 व्यक्ति और एक कार से 2 लोगों को पुलिस ने पकड़ा था.

गिरफ्तार शराब तस्करों ने बयान दिया कि ये शराब मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल निवासी और सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी को डिलीवरी करना था.

इसी मामले में जहां से शराब जिसके द्वारा सीवान भेजा गया था वहां से जो ट्रक में लोड करके शराब सीवान के लिए भेजा था उसकी भी गिरफ्तारी मैरवा पुलिस ने की थी. इस मामले में सीवान पुलिस ने रामायण चौधरी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी.

एसपी ने बताया कि मंगलवार को अहले सुबह मैरवा थाना पुलिस और मुफ्फसिल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बरहन गोपाल उनके गांव से रामायण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.

मैरवा थाना पुलिस रामायण चौधरी को गिरफ्तार कर मैरवा थाना लायी जहां कोरोना जांच के लिए अस्पताल भेजा गया हैं और उसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा. सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी के खिलाफ शराब तस्करी सहित कई पुराने मामले भी दर्ज हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें