Loading election data...

Bihar News: कोचिंग संचालकों को मिलेगा पक्ष रखने का मौका, DM बोले- हिंसा भड़काने वालों पर कड़ी कार्रवाई

गैर कानूनी तथा गैर जिम्मेदाराना कार्य करने वाले तथा समूह को उग्र एवं हिंसात्मक स्वरूप देते हुए आंदोलन के लिए प्रेरित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 7:25 AM

रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में कथित गड़बड़ी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ व हिंसा को लेकर राज्य भर में 48 नामजद और 3975 से अधिक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजदों में पटना के खान सर समेत छह कोचिंग संचालक भी शामिल है. वही, 34 अभ्यार्थियों को गिरफ्तार किया है. इनमे पटना में आठ और गया व सीतामढ़ी में 13-13 अभ्यार्थी गिरफ्तार किये गये है.

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा कोचिंग संचालकों, प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने कहा कि जिन व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन व्यक्तियों को नोटिस निर्गत किया जायेगा तथा उन्हें निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा. वे भय रहित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं.

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गैर कानूनी

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार के पूर्वाग्रह आधारित अथवा बदले की भावना से कार्य नहीं किये जायेंगे, बल्कि पूरी पारदर्शिता एवं साक्ष्य के आधार पर ही विधि सम्मत कार्रवाई होगी. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, जनजीवन को परेशान करना तथा विधि व्यवस्था की समस्या पैदा करना कहीं से भी उचित नहीं है. इस तरह के गैर कानूनी तथा गैर जिम्मेदाराना कार्य करने वाले तथा समूह को उग्र एवं हिंसात्मक स्वरूप देते हुए आंदोलन के लिए प्रेरित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

उपद्रवी तत्व पर होगी कार्रवाई

वहीं बैठक में कोचिंग संचालकों एवं प्रतिनिधियों ने व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण माहौल के लिए अपने अपने स्तर से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने की इच्छा व्यक्त की. किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन को उग्र होकर हिंसा फैलाने, जनजीवन को तबाह करने तथा अराजक स्थिति पैदा कर विधि व्यवस्था भंग करने की कतई इजाजत नहीं दी जाएगी बल्कि वैसे असामाजिक एवं उपद्रवी तत्व के विरुद्ध सख्ती से निबटा जायेगा तथा कठोर कार्रवाई की जायेगी.

रेल ट्रैक जाम करने के मामले में ढाई सौ अज्ञात छात्रों पर प्राथमिकी

दानापुर रेल मंडल के पटना-झाझा रेलखंड पर फतुहा स्टेशन के समीप मंगलवार को रेलवे के एनटीपीसी परीक्षा में हुए धांधली और ग्रुप डी के परीक्षा दो बार लेने के विरोध में छात्रों द्वारा 2 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर जाम लगाकर रेल परिचालन को बाधित किया था. इसको ले फतुहा आरपीएफ ने ढाई सौ अज्ञात छात्रों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इस बात की जानकारी आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version