बिहार जाति गणना: कृषि व आवासीय भूमि का भी होगा कोड, बंटवारा नहीं होने पर घर के मुखिया के नाम लिखी जाएगी जमीन

आवासीय भूमि में परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास वास की भूमि का आंकड़ा तैयार होगा. वास भूमि के लिए जमीन होने से संबंधित सात प्रकार के कोड निर्धारित हैं. जिस जमीन पर परिवार निवास कर रहा है, वह जमीन वास भूमि की श्रेणी में शामिल होगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 11:56 PM

जाति गणना में परिवार के सदस्यों के पास कृषि योग्य भूमि और आवासीय भूमि का ब्योरा मिलेगा. सरकार की ओर से वास रहित भूमि वाले परिवारों को जमीन उपलब्ध करायी जा रही है. जाति गणना में परिवारों का सर्वे के दौरान बगैर कृषि भूमि व आवासीय भूमि नहीं होनेवाले परिवारों की संख्या की जानकारी मिलेगी. इससे वैसे परिवारों को सरकार की ओर से रहने के लिए वास भूमि उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी.

भूमि को लेकर अलग-अलग कोड निर्धारित

सरकार ने कृषि भूमि व आवासीय भूमि को लेकर अलग-अलग कोड निर्धारित किया है. जिन परिवारों के पास खेती करने के लिए जमीन नहीं है, वैसे परिवारों के लिए एक नंबर कोड, जबकि पांच एकड़ से अधिक खेती योग्य जमीन वाले परिवारों के लिए 10 नंबर कोड अंकित होगा. किसी परिवार में पारिवारिक कृषि भूमि का बंटवारा परिवार के सदस्यों के बीच नहीं होने पर प्रगणक परिवार के प्रधान के नाम से सारी जमीन का आंकड़ा लिखा जायेगा. इसके अलावा किसी सदस्य के पास किसी अन्य स्रोत से भूमि प्राप्त होने पर उस सदस्य के नाम पर लिखा जायेगा. जाति गणना में परिवार के सदस्यों द्वारा जमीन की बतायी गयी माप के अनुसार विकल्प व कोड लिखा जायेगा. इसके लिए जमीन संबंधित कोई कागजात की मांग नहीं की जायेगी.

कृषि भूमि का कोड

  • शून्य-01

  • शून्य से अधिक और 50 डिसमिल तक-02

  • 50 डिसमिल से अधिक और एक एकड़ तक-03

  • एक एकड़ से अधिक और 1.5 एकड़ तक- 04

  • 1.5 एकड़ से अधिक और दो एकड़ तक- 05

  • दो एकड़ से अधिक और 2.5 एकड़ तक- 06

  • 2.5 एकड़ से अधिक और तीन एकड़ तक- 07

  • तीन एकड़ से अधिक और चार एकड़ तक- 08

  • चार एकड़ से अधिक और पांच एकड़ तक- 09

  • पांच एकड़ से अधिक- 10

शहरी क्षेत्र में निबंधन कार्यालय से घोषित जमीन आवासीय भूमि में शामिल

आवासीय भूमि में परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास वास की भूमि का आंकड़ा तैयार होगा. वास भूमि के लिए जमीन होने से संबंधित सात प्रकार के कोड निर्धारित हैं. जिस जमीन पर परिवार निवास कर रहा है, वह जमीन वास भूमि की श्रेणी में शामिल होगा. ऐसी जमीन पूर्वजों से हस्तांतरित हो या परिवार के सदस्यों द्वारा खरीदी गयी है, वह जमीन पर्चे की भूमि हो या भूदान या पट्टों आदि से प्राप्त हो. शहरी क्षेत्र में निबंधन कार्यालय द्वारा घोषित आवासीय श्रेणी की भूमि भी इस श्रेणी में शामिल होगी.आवासीय भूमि का बंटवारा परिवार के सदस्यों के बीच नहीं होने पर परिवार के प्रधान के नाम से जमीन अंकित होगा. विकल्प शून्य ” 01” में वैसे परिवार की गणना होगी, जो बेघर परिवारों के रूप में चिह्नित होंगे. इस श्रेणी में वैसे परिवार भी शामिल होंगे, जिनके पास कोई अपना आवास नहीं है और न ही कोई फ्लैट है. जो परिवार लगातार किराये के मकान में रह रहे हैं.

Also Read: बिहार जाति गणना : दो पहिया होने पर एक, चार पहिया के लिए कोड तीन, गाड़ियों के हिसाब से जानें अपना कोड
आवासीय भूमि-कोड

  • शून्य-01

  • शून्य से अधिक और पांच डिसमल तक- 02

  • पांच डिसमल से अधिक और 10 डिसमल तक-03

  • 10 डिसमल से अधिक और 15 डिसमल तक- 04

  • 15 डिसमल से अधिक और 20 डिसमल तक- 05

  • 20 डिसमल से अधिक – 06

  • बहुमंजिला इमारत में फ्लैट- 07

Next Article

Exit mobile version