बिहार जाति गणना : दो पहिया होने पर एक, चार पहिया के लिए कोड तीन, गाड़ियों के हिसाब से जानें अपना कोड

जाति सर्वे के दौरान परिवार के सदस्यों के पास उपलब्ध मोटर वाहनों के बारे में भी जानकारी मिलेगी. सरकार ने इसके लिए छह विकल्प और कोड दिये हैं. यदि किसी परिवार के सदस्य के पास एक से अधिक वाहन उपलब्ध हो तो सबसे बड़ा और महंगा मोटर वाहन का विकल्प और कोड अंकित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 12:02 AM

जाति आधारित गणना में राज्य में लोगों के रहन-सहन के बारे में जानकारी मिलेगी. इसमें आवासहीन परिवारों व बेघर लोगों के रहने का भी अनुमान होगा. साथ ही लोगों के आने-जाने के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी पता चलेगा. लोगों के पास मोटर वाहनों का आकलन होगा कि अमुक के पास कितने वाहन हैं. जातिगणना के लिए होनेवाले सर्वे में रात्रि विश्राम में सर ढंकने के लिए जिस परिवार के पास छत नहीं हो. साथ ही उनके रहने की कोई निर्धारित जगह नहीं हो. ऐसे परिवार आवासहीन की श्रेणी में शामिल हैं. इसके लिए जातिगणना में कोड 05 रखा गया है. परिवारों की गिनती के दौरान प्रगणक ऐसे परिवारों को आवासहीन की श्रेणी में रखेंगे.

प्लास्टिक आदि टांग कर रहनेवाले बेघर परिवार की श्रेणी में आयेंगे

फुटपाथ पर, स्टेशन या धार्मिक स्थलों, प्लास्टिक आदि टांग कर रहनेवाले बेघर परिवार की श्रेणी में आयेंगे. ऐसे परिवार भी आवासहीन की श्रेणी में शामिल होंगे. जातिगणना में लोगों के पक्के मकान, खपरैल, झोंपड़ी को लेकर भी कोड निर्धारित किया है. पक्के मकान के अधीन वैसे मकानों को रखा गया है, जो ईंट, पत्थर, सीमेंट, कंक्रीट आदि से बनायी गयी हो. भले ही आवास का सहन पक्का या कच्चा क्यों नहीं हो उसे पक्का मकान की श्रेणी में रखा जायेगा.

कमरे की संख्या होगी अंकित

परिवारों के सर्वे के दौरान मकान में रसोईघर व शौचालय छोड़कर आवासीय व घरेलू उपयोग के लिए कमरे की संख्या अंकित होगी. इसके लिए कोड एक व दो रखा गया है. खपरैल/टीन वाले छत की श्रेणी में मकान की छत लोहे की शीट, एस्बेस्टस की शीट, पकाये गये खपड़े, टीन की छत, लोहे की ट्रस या ग्रील पर लगायी गयी शीट आदि के मकान को इस श्रेणी में रखा गया है. भले ही उस मकान की दिवार पक्के ईंट या कंक्रीट की क्यों नहीं बनी हो. झोंपड़ी की श्रेणी में घर में उसका छत घास, पुआल, बांस, लकड़ी, मिट्टी आदि से तैयार घर आयेगा.

आवासीय स्थिति- कोड

  • पक्का मकान दो या दो से अधिक कमरा- 01

  • पक्का मकान एक कमरा- 02

  • खपरैल/टीन छत- 03

  • झोंपड़ी- 04

  • आवासहीन-05

लोगों के घरों में वाहनों के होने की मिलेगी जानकारी

सर्वे के दौरान परिवार के सदस्यों के पास उपलब्ध मोटर वाहनों के बारे में भी जानकारी मिलेगी. सरकार ने इसके लिए छह विकल्प और कोड दिये हैं. यदि किसी परिवार के सदस्य के पास एक से अधिक वाहन उपलब्ध हो तो सबसे बड़ा और महंगा मोटर वाहन का विकल्प और कोड अंकित किया जायेगा. किसी तरह के मोटर वाहन नहीं होने पर उसमें कुछ नहीं अंकित होगा. सर्वे के दौरान प्रगणक/पर्यवेक्षक द्वारा कोई डॉक्यूमेंट्स की मांग नहीं की जायेगी.

Also Read: बिहार जाती गणना : सरकारी नौकरी वालों को एक, किसानों का कोड पांच, नौकरी व रोजगार करने वालों का जानें कोड
मोटर यान- कोड

  • दो पहिया-01

  • तीन पहिया-02

  • चार पहिया-03

  • ट्रैक्टर-04

  • छह पहिया या अधिक-05

  • कुछ नहीं- 06

Next Article

Exit mobile version