बिहार में ठंड बनी जानलेवा, बेगूसराय स्टेशन पर पानी पीते-पीते गिर कर मरा यात्री, 24 घंटे में 4 की मौत
बिहार में अब ठंड लोगों की मौत होने लगी है. बेगूसराय स्टेशन से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक यात्री पानी पीते-पीते गिर कर मर गया. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान चार लोगों की मौत हो गयी.
बेगूसराय. बिहार में शीतलहर अब जानलेवा होती जा रही है. बिहार में भीषण शीतलहर और बढ़ते ठंड से लोगों की मौत भी होने लगी है. बेगूसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत ठंड के कारण मौत हो गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक सूबे में ठंड में और बढ़ोतरी होगी. जानकारी के अनुसार बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह एक यात्री की मौत हो गयी. स्टेशन पर बैठे यात्रियों ने ठंड से मौत की आशंका जतायी है.
स्टेशन पर बैठे यात्री की मौत
जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे प्लेटफार्म संख्या एक से सूचना मिली कि एक यात्री पानी पीते-पीते कपकपा कर गिर गया है. सूचना मिलते ही उक्त यात्री को आनन-फानन में सदर अस्पताल इलाज के लिये ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत यात्री की पहचान नहीं हुई है. मामला दर्ज करते हुए मृतक के शव को स्टेशन पर मौजूद मर्चरी में रखा गया है. मृतक यात्री की पहचान करने में रेलवे पुलिस जुटी है.
Also Read: बिहार में ठंड से मचा कोहराम, औरंगाबाद में दो लोगों की मौत, नवादा में किशोर की गई जान, जानें मौसम का हाल
एक दिन पहले औरंगाबाद में दो लोगों की हुई थी मौत
औरंगाबाद शहर में ठंड लगने से वार्ड पार्षद के भाई सहित दो लोगो की मौत होने का मामला सामने आया है. ठंड की चपेट में आने से गंगटी निवासी कबिलास ठाकुर व व्यवसायी मृत्युंजय अग्रहरी की मौत हो गयी. मृतक मृत्युंजय अग्रहरी के भाई व वार्ड पार्षद रंजय अग्रहरी ने बताया की अचानक ठंड के कारण तबियत बिगड़ी, तो सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उपचार किया व ठंड का असर बताया. अचानक कुछ ही घंटों बाद स्थिति काफी बिगड़ गयी, तो डॉक्टरों ने बाहर जाने के लिए कहा और थोड़े ही देर बाद दम तोड़ दिया.
नवादा में भी ठंड से एक युवक की गयी जान
वहीं, मृतक कबिलास ठाकुर के बेटे दीपक ठाकुर ने बताया की ठंड लगने से अचानक गिर पड़े. इलाज के लिए जमुहार ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. एक दिन पहले नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में गुरुवार को अजय चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की मौत अत्यधिक ठंड लगने के कारण हो गई. परिजन के अनुसार उसकी मौत ठंड लगने से हो गयी. किशोर की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है.