Bihar Weather Forecast : बिहार में फिर से कंपायेंगी ठंड, इस दिन से बर्फीली हवाओं की चपेट में रहेगा राज्य

आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि वातावरण में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. 30 जनवरी तक यह विक्षोभ गुजर जायेगा. इस दौरान तापमान में आंशिक वृद्धि हो सकती है. इसके ठीक बाद तापमान में अच्छी खासी कमी आने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2023 10:16 PM
an image

बिहार में 31 जनवरी की रात से लेकर फरवरी प्रथम सप्ताह तक एक बार फिर से कड़ाके की ठंड के आसार बन रहे हैं. इस दौरान उत्तरी हिमालय और पंजाब-हरियाणा के मैदानों से आने वाली सर्द पछुआ हवाएं बिहार के लोगों को कंपायेंगी. इस समय अवधि में पछुआ हवा 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है.

अगले 48 घंटे में बढ़ सकता है तापमान

आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि वातावरण में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. 30 जनवरी तक यह विक्षोभ गुजर जायेगा. इस दौरान तापमान में आंशिक वृद्धि हो सकती है. इसके ठीक बाद तापमान में अच्छी खासी कमी आने की संभावना है. यह दौर लगातार जारी रहेगा. हिमालय की तलहटी वाले क्षेत्र में विशेष रूप से चंपारण क्षेत्र में आंशिक बारिश की संभावना भी जताई गयी है.

अभी लगातार जारी रहेगा कोहरे का दौर

आइएमडी की जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व बिहार में सामान्य से मध्यम दर्जे का कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. साथ ही कोहरे की वजह से लोगों को ठंड महसूस हो सकती है.

Also Read: पटना से घटेगी कोसी क्षेत्र की दूरी, बिदुपुर-पूर्णिया के बीच बनेगी ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क, 8 जिलों को होगा फायदा

पिछले 24 घंटे में राज्य के औसत तापमान में आई है कमी

फिलहाल पिछले 24 घंटे में राज्य के औसत तापमान में कमी आयी है. बिहार में रात की ठंड बढ़ गयी है. बिहार के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है. दरअसल तीन-चौथाई बिहार में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम है. गया में न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे कम 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से चार डिग्री कम है. जहां तक उच्चतम तापमान का सवाल है, पारा सामान्य के आसपास है. यह अभी तक सामान्य से अच्छा-खासा अधिक रहा था.

Exit mobile version