13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ठंड बढ़ते ही हार्ट अटैक, कोल्ड फीवर व डायरिया के रोगी बढ़े, जानें क्या है डॉक्टर की सलाह

विगत तीन दिनों पूर्व की अपेक्षा मंगलवार को मरीजों की संख्या में 20 फीसदी इजाफा हुआ. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हार्ट अटैक, कोल्ड डायरिया, निमोनिया, हफनी, पेट, सीना और सिरदर्द के साथ-साथ कै-दस्त से लोग बीमार हो रहे हैं.

गोपालगंज. बफीली हवा चलने से तापमान लगातार गिर रहा है. ठंड से सामान्य जनजीवन पर काफी असर पड़ने लगा है. बच्चे, युवक, बुजुर्ग व महिलाएं ठंड की चपेट में आने से बीमार पड़ने लगे हैं. विगत तीन दिनों पूर्व की अपेक्षा मंगलवार को मरीजों की संख्या में 20 फीसदी इजाफा हुआ. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हार्ट अटैक, कोल्ड डायरिया, निमोनिया, हफनी, पेट, सीना और सिरदर्द के साथ-साथ कै-दस्त से लोग बीमार हो रहे हैं.

मॉर्निंग वॉक पर न निकलें दिल के मरीज

बीमारी से ग्रसित मरीज सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे हैं. हालांकि थोड़ी देर के लिए धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है. डॉक्टरों ने मरीजों की जांच के बाद दवा का नियमित ढंग से सेवन करने का सुझाव दिया. साथ ही मरीजों को ठंड से बचने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. गर्म कपड़े पहनने और ठंड में मॉर्निंग वॉक पर निकलनेवाले हृदय के मरीजों को थोड़ी सावधानी बरतने को कहा गया है.

प्रदूषण के साथ ठंड का डबल अटैक

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ कैसर जावेद ने कहा कि इस मौसम में प्रदूषण के साथ ठंड डबल अटैक करता है, इसलिए हृदय के मरीजों को खास तौर पर सावधानी बरतनी होगी. साथ ही हफनी और दमा के मरीजों के अलावा निमोनिया से ग्रसित रोगियों को भी सावधानी बरतनी होगी. वहीं, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमर कुमार ने कहा कि ठंड में हड्डी के मरीजों की परेशानी रहती है, ऐसे मौसम में सावधान रहना होगा.

ठंड से इन बीमारियों का रहता है खतरा

छोटे बच्चों में ज्यादातर निमोनिया होने का खतरा बना रहता है. यह बीमारी नवजात से लेकर 10 वर्ष उम्र तक के बच्चों को प्रभावित करता है. इसके अलावा दमा व ब्लड प्रेशर के मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है. उनमें हफनी की शिकायत हो जाती है. ऐसी हालत में रोग से पीड़ित मरीज को तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचना चाहिए और उनके द्वारा बतायी गयी दवा का नियमित ढंग से सेवन करना चाहिए. ठंड के इस मौसम में बच्चों के साथ-साथ लगभग सभी उम्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. वरना वे इसकी चपेट में आकर बीमार पड़ सकते हैं.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम, बढ़ेगा तापमान, मिलेगी ठंड से राहत

क्या हैं बीमारी के लक्षण

  • सर्दी, खांसी, बुखार होना,

  • कोल्ड फीवर से परेशानी बढ़ना

  • छाती, सिर व पेट में दर्द होना

  • कई बार कै-दस्त होना

  • दमा के मरीजों में हफनी बढ़ना

ठंड से बचाव के उपाय

  • पानी उबाल कर पीये

  • सूती व ऊनी वस्त्र पहनें

  • अलाव का उपयोग करें

  • घर से निकलने के पूर्व बदन को गरम कपड़ों से ढक लें

  • धूप में भी बच्चों को गरम कपड़ों में लपेट कर रखें

ठंड लगने से एक युवक की मौत

इधर, गया जिले के इमामगंज प्रखंड के सोबड़ी गांव के रहनेवाले एक युवक की ठंड लगने से मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय धनंजय भुइयां के रूप में हुई है. लावाबार पंचायत के पूर्व मुखिया झकसु भारती ने बताया कि ठंड लगने से युवक की मौत हुई है. इनका परिवार काफी गरीब है. इस कारण से अंतिम संस्कार का सारा सामान का इंतजाम कर दिया गया है. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें