बिहार में इस तारीख के बाद से मौसम की मनमर्जी पर लगेगा विराम, इन जिलों में ठंड दिखा रहा दोहरा चरित्र
BIHAR KA MAUSAM: बिहार में आज को मौसम की स्थिति लगभग जस की तस रही. मौसम विभाग के मुताबिक कल के बाद से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. यानी बिहार को अब ठंड से निजात मिलेगी.
पटना: बिहार में कड़के की ठंड से अब जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक कल शनिवार के बाद से तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी. जिसके बाद लोगों को कड़ाके की ठंड से निजात मिलेगी. हालांकि आज शुक्रवार को मौसम की स्थिति लगभग जस की तस रहेगी. पटना की बात करें तो यहां सुबह सात बजकर 30 मिनट के बाद लोगों को भगवान भास्कर के दर्शन हो रहे हैं. जिससे दिन में ठंड महसूस नहीं हो रही है. इन सब के अलावे गया , बांका और भागलपुर का सबौर में आज शीतलहर का प्रकोप जारी रहा.
कनकनी और गलन से लोगों को मिलेगी राहत
पटना मौसम विभाग की मानें तो बिहार में इस बार ठंड का अलग ट्रेंड देखने को मिला. सर्दी ने कई नये रिकॉर्ड बनाये, जबकि उत्तर बिहार में 64 साल के ठंड के रिकॉर्ड को ब्रेक भी किया है. विभाग ने बताया की आम तौर पर बिहार में मकर संक्रांति के बाद से ठंड में कमी महसूस होने लगती है. लेकिन इस बार मौसम का अलग रंग-रूप देखने को मिल रहा है.
लगभग 12 जिले अभी भी शितलहर की चपेट में
संक्रांति के बाद भी बिहार के लगभग 12 जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिनमें गया, बांका, भागलपुर का सबौर आदि जिले शामिल हैं. विभाग की मानें तो सूबे में 20 दिन से चल रही कंपकंपाती ठंड के बाद कल शनिवार के बाद से लोगों को राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. 21 जनवरी से बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी के आसार भी दिख रहे हैं.
बांका में ठंड ने बनाया नया रिकॉर्ड
मौसम विभाग ने बताया कि भौगोलिक बनावट के चलते आमतौर पर बिहार के गया जिले में सर्वाधिक ठंड और गर्मी पड़ती है. लेकिन इस बार मौसम का अलग ट्रेंड देखने को मिला. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस बांका का रहा है. सबौर में सर्वाधिक कम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस, पूसा और गया में चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिण और उत्तरी बिहार के अधिकतम स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया है. किशनगंज में प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
शहर – अधिकतम तापमान – न्यूनतम तापमान
-
पटना – 21.2 – 6.3
-
भागलपुर – 20.7 – 7.6
-
गया – 21.4 – 4.0
-
मुजफ्फरपुर – 19.8 – 8.9