पटना. 15 जनवरी मकर संक्रांति को भी राज्य के कई जगहों में शीत दिवस की स्थिति बनने के आसार हैं. खासतौर पर गंगा और उसकी सहयोगी नदियों के किनारे कोहरा काफी घना छाया रह सकता है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार यहां स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से बचने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत होगी. फिलहाल सोमवार को भी राज्य में मध्यम से घने कोहरे की स्थिति बनने की संभावना है. 16 तारीख से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसकी वजह से 16 के बाद तापमान में कुछ इजाफा और उसके बाद उसमें कुछ कमी आ सकती है. इसके प्रभाव को लेकर आइएमडी जल्दी पूर्वानुमान जारी करेगा.
दस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली हवा
आइएमडी ने मंगलवार को भी यलो अलर्ट जारी कर रखा है. इधर शनिवार की भांति रविवार को बिहार में उत्तरी-पश्चिमी पछुआ औसतन छह से दस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली. इस वजह से दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम बिहार में कई जगहों पर कड़ाके की ठंड महसूस की गयी. हालांकि कुछ जगहों पर धूप निकलने के बाद भी कनकनी महसूस गयी.
घर में दुबके रहे लोग
अभिभावक अपने बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए विशेष उपाय करते दिखे. सतह और सतह से एक किलोमीटर ऊपर तक ठंडी पछ़ुआ की वजह से राज्य में हालात यह बने कि पटना, भागलपुर, पूर्णिया, वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर, बक्सर और रोहतास आदि में कोल्ड डे दर्ज किया गया. यहां उच्चतम तापमान सामान्य से साढ़े चार से छह डिग्री कम दर्ज किया गया. उत्तरप्रदेश से सटे राज्य के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में शीत लहर की भी स्थिति बनी.
पटना का तापमान सामान्य से कम
आइएमडी के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 15.4 , भागलपुर में सामान्य से पांच डिग्री कम 17.5 और यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम ,पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम दर्ज किया गया. पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम रहा. यहां सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी. आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 25 से अधिक जिलों / जगहों पर 10 डिग्री के आसपास या इससे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
जिलों में भी पारा लुढका
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर में पांच डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक उच्चतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी में दर्ज किया गया है. आइएमडी के मुताबिक मंगलवार को राज्य में औसत न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस और औसत अधिकतम तापमान राज्य में सबसे कम अधिकतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है.
राज्य में सबसे कम अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में )
-
बक्सर-13.5
-
वाल्मीकि नगर- 14.5
-
पूर्णिया-15
-
पटना- 15.4
-
मुजफ्फरपुर-15.6
राज्य में 10 डिग्री सेल्सियस या इससे कम तापमान वाली जगहें (डिग्री सेल्सियस में )
-
सबौर-पांच
-
बांका-6.3
-
भागलपुर-6.5
-
किशनगंज -सात
-
कैमूर-8.8
-
गया-8.8
-
छपरा-8.6
-
पूर्णिया-8.4
-
पूसा-नौ
-
अगवानपुर-8.3
-
सुपौल-9.4
-
पटना-9.7
-
बक्सर-9.1
-
जमुई-8.6
-
डेहरी-10
-
फॉर्बिसगंज -7
-
छपरा-8.6
-
मोतिहारी-7.2
पटना में सीवियर कोल्ड-डे, पछुआ हवा से बढ़ाई कनकनी
पटना व आसपास के क्षेत्रों में भीषण शीत दिवस का प्रकोप जारी है. लगातार दो दिनों के कोल्ड -डे के बाद रविवार को तीसरे दिन पटना में सीवियर कोल्ड-डे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर में पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. इसके कारण राजधानी में कनकनी बढ़ी हुई है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 15.4 और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दूसरी तरफ शिमला और देहरादून का अधिकतम तापमान भी पटना से अधिक रहा. शिमला का अधिकतम तापमान 18.8 और देहरादून 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अब न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले एक दो दिनों में मौसम राहत दे सकता है. अगले तीन दिनों में शहर के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इसके अलावा पछुआ हवा का प्रवाह भी थोड़ा कम होने की भी संभावना है. वहीं सोमवार को सुबह-शाम कोहरा रहेगा, लेकिन दिन में थोड़ी धूप खिलने से लोगों को राहत मिलेगी.