बिहार में अभी नहीं मिलेगी शीतलहर से निजात, चार डिग्री तक और गिरेगा रात का पारा

आगामी 48 घंटे में बिहार में शीत लहर का दौर जारी रहेगा. इसका सबसे अधिक असर रात के पारे में पड़ने की आशंका है. प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में भी दक्षिण की भांति ही रात के पारे में कमी अभी देखी जाती रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2023 9:57 PM

सर्द पछुआ हवा के कारण बिहार में रात का तापमान पिछले 24 घंटे में चार से छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे में रात के पारे में दो से चार डिग्री तक की और कमी आ सकती है. शीत लहर के प्रभाव से सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर, छपरा, सुपौल, सबौर और मोतिहारी में कोल्ड डे/सीवियर कोल्ड डे की स्थिति दर्ज की गयी.

सर्वाधिक उच्चतम तापमान डेहरी में किया गया दर्ज 

आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक ठंडी हवाओं के बीच चटक धूप निकलने की वजह से पूरे प्रदेश में दिन का औसतन 20-21 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान छह से आठ डिग्री के बीच रहा. बिहार में सर्वाधिक उच्चतम तापमान डेहरी में 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

रात के तापमान में दर्ज की गयी कमी 

प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान सबौर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जानकारी हो कि पटना में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान चार डिग्री , गया में 5.7 और औरंगाबाद में सर्वाधिक साढ़े छह डिग्री तापमान में कमी दर्ज की गयी है. रात के तापमान के हिसाब से ये कमी करीब-करीब पूरे प्रदेश में देखी गयी है.

जारी रहेगा शीत लहर का दौर

आगामी 48 घंटे में पूरे प्रदेश में शीत लहर का दौर जारी रहेगा. इसका सबसे अधिक असर रात के पारे में पड़ने की आशंका है. प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में भी दक्षिण की भांति ही रात के पारे में कमी अभी देखी जाती रहेगी.

Also Read: Bihar Crime News : छपरा में 12 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपित गिरफ्तार
ठंड से बच्चे व वृद्ध का बुरा हाल 

बिहार के लगभग सभी जिलों में सुबह और शाम के समय लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास हो रहा है. ऐसे में छोटे बच्चे व वृद्ध का ज्यादा बुरा हाल है. नगर पालिका की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करायी जा रही है. ठंड का असर बाजार की व्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है. ठंड के कारण ग्रामीण क्षेत्र से ग्राहक बाजार का रुख नहीं कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version