14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अभी और कहर ढायेगी शीतलहर, मौसम में बदलाव नहीं, 20 जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें कब से बढ़ेगा पारा

बिहार के मौसम में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है. अगले 2 दिनों तक शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि पटना समेत अधिकतर जिलों में घना कोहरा और ठंड की स्थिति यथावत रहेगी.

पटना (फुलवारी शरीफ). बिहार के मौसम में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है. अगले 2 दिनों तक शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि पटना समेत अधिकतर जिलों में घना कोहरा और ठंड की स्थिति यथावत रहेगी. अगले 3 से 4 दिनों में 4 से 6 डिग्री तक पारा ऊपर उठने की संभावना है. इससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. वैसे अगले 48 घंटों तक बिहार के तमाम जिलों में मौसम ठंडा रहेगा. बर्फीली हवाओं के चलते रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी, जबकि दिन में धूप के बावजूद सर्ट हवा का एहसास होगा.

20 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत 20 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले दो दिनों के लिए भी येलो अलर्ट जारी था. उत्तर पश्चिम बिहार की तरफ से बर्फीली हवाओं के कारण कनकनी की स्थिति रहेगी. अनुमान है कि राज्य के तापमान में एक बार फिर से गिरावट हो सकती है. बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, छपरा और सबौर में ठंड की स्थिति बनी हुई है. इन तीन जिलों के लिए मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.

गया में 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है ऐसे बदलते मौसम में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. घरों से दिन के समय बाहर निकलते वक्त भी गर्म कपड़े पहने, अन्यथा बीमार पड़ सकते हैं. बीमार मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों को एहतियात के तौर पर सिर से लेकर पांव तक गर्म कपड़े से ढक कर रखें. गुरुवार को बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 3.4 डिग्री सेल्सियस तथा सर्वाधिक अधिकतम तापमान किशनगंज में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस एवं गया में 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें