BIHAR WATHER: बिहार में अब ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है. रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि सुबह में अभी सूबे के लगभग सभी जिलों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. पटना, गया, जहानाबाद, अरवल आदि जिले में सुबह को घने कोहरे का प्रभाव देखने को मिला. इस वजह से सुबह में राजधानी में वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा है.
पटना मौसम विभाग केंद्र की मानें तो उत्तर बिहार में आज दिन का तापमान सामान्य रहेगा. सारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, मधुबनी, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, अरवल सहित सात जिलों में सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला और दिन के समय मौसम साफ हो गया. इसके अलावे इन जिले में बारिश की संभावना भी नहीं है.
वहीं, बात अगर भागलपुर जिले की करें तो, यहां भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. सोमवार को पारा दो डिग्री ऊपर चढ़ा. अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पहर में धूप के कारण जैकेट पहनकर बाहर निकले लोग गर्मी से परेशान दिखे. हालांकि शाम होते ही शहर में ठंड बढ़ गयी जो सुबह तक रही. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी के मुताबिक 4 से 28 जनवरी के बीच भागलपुर में पश्चिमी हवा चलेगी. इससे ठंड का अहसास बढ़ेगा.
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है. पटना समेत बिहार के सभी जिले में राष्ट्रीय त्योहार को मनाने के लिए खास तैयारियां की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो 26 जनवरी के दिन पटना, भागलपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फफऱपुर, दरभंगा समेत अन्य जिलों में इस दिन मौसम सामान्य रहेगा. सुबह के समय लोगों को हल्की ठंड महसूस होगी. जबकि पटना, गया, बक्सर, जहानाबाद में सुबह में कोहरा छाया रहेगा. इस दिन बारिश की संभावना नहीं है.
-
पटना- 26.4- 13.2
-
मुजफ्फरपुर- 24.0- 14.1
-
गया- 27.0- 10.5
-
भागलपुर- 24.7- 13.0