बिहार में सात जनवरी के बाद से और बढ़ेगी ठंड, जानें भागलपुर-गया-दरभंगा समेत अन्य जिलों में कैसा रहेगा मौसम
बिहार में आगे आने वाले दिनों में ठंड का प्रभाव बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार की सुबह घना कोहरा होने का अनुमान है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की और गिरावट आ सकती है और यह 10.4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
पटना: बिहार में आगे आने वाले दिनों में ठंड का प्रभाव बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार की सुबह घना कोहरा होने का अनुमान है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की और गिरावट आ सकती है और यह 10.4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री की वृद्धि होगी. शीतलहर का यह प्रकोप अभी जारी रहेगा और सात जनवरी से ठंड में और बढ़ोतरी होगी.
सात जनवरी के बाद से और बढ़ेगी मुसीबत
बिहार मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 से 3 दिनों में ठंड रफ्तार पकड़ सकता है. सात जनवारी से प्रदेश के कई जिले का शीतलहर की चपेट में आने का भी अनुमान है. ठंडी व बर्फीली हवाएं पहाड़ी क्षेत्र से होते हुए मैदानी हिस्सों में पहुंचेगी, जिससे गलन के साथ ठंड बढ़ जाएगी.
राजधानी का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंचा
बिहार के अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, गया में 6.4 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 11.2 , पूर्णिया में 11.7, पश्चिमी चंपारण में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मुजफ्फरपुर में 12.1, सुपौल में 12.5, अररिया में 12.2 और रोहतास में 11.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.