Bihar Weather: सुबह में कोहरा दोपहर में धूप, शाम में तेज हवा से बिहार के इन जिलों में बढ़ेगी ठंड

Bihar Weather: बिहार में मंगलवार से मौसम में आंशिक बदलाव देखने को मिल सकता है. आइएमडी, पटना के मुताबिक राज्य के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि, कुछ जिलों में तेज हवा से ठंड बढ़ेगी.

By Abhinandan Pandey | January 21, 2025 7:30 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में मंगलवार से मौसम में आंशिक बदलाव देखने को मिल सकता है. आइएमडी, पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. यह स्थिति अगले तीन दिनों तक बनी रहेगी. इसके अलावा पछुआ हवा चलने के बाद भी दिन में आसमान साफ रहने से धूप अच्छी निकलने के आसार बन रहे हैं. हालांकि, सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है.

अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर

इधर सोमवार को राज्य का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी में छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. रविवार की तुलना में सोमवार को पूरे प्रदेश में अधिकतर जगहों पर अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा देखा गया है.

औरंगाबाद के अलावा गया डेहरी, शेखपुरा, जमुई, बक्सर, राजगीर और अरवल में अधिकतम तापमान 25 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. खास बात ये है कि अपवाद कुछ एक जिलों को छोड़ दें, तो अधिकतर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है.

Also Read: भोजपुरी लिटिल सिंगर ने सीएम नीतीश के सामने गाया जिया हो बिहार के लाला, देखें वीडियो

इन जिलों में चलेगी तेज गति से हवा

राज्य के दक्षिण-पश्चिम (खगड़िया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बांका) और दक्षिण-मध्य (नालंदा, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर) हिस्सों में तेज गति से हवा चलने की संभावना है. हालांकि दिन में धूप निकलेगी. वहीं, प्रदेश के अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version