पटना. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में तीन राउंड के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बचे हुए 659 रिक्त सीटों पर एक बार फिर से नामांकन की घोषणा की गयी है. सीइटी-बीएड-2021 में उत्तीर्ण एवं अपंजीकृत अभ्यर्थियों को अंतिम मौका दिया जा रहा है. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने कहा कि पंजीकृत एवं अपंजीकृत अभ्यर्थी महाविद्यालयों/संस्थानों में बची सीटों पर नामांकन करा सकते हैं.
आज जारी होगी खाली सीटों की कॉलेज वाइज सूची
14 नवंबर को को आधिकारिक वेबसाइट www.bihar-cetbed-lnmu.in पर महाविद्यालयों/संस्थानों में बचे हुए रिक्त सीटों की सूची जारी कर दी जायेगी. इसके बाद सीइटी प्रवेश परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण एवं अपंजीकृत अभ्यर्थी 15 व 16 नवंबर को अपना पंजीकरण अधिकृत वेबसाइट www.bihar-cetbed-lnmu.in पर अपने लॉग इन आइडी एवं पासवर्ड की सहायता से करा सकेंगे. नव एवं पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी 15 से 18 नवंबर तक महाविद्यालयों/संस्थानों में जाकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
15 नवंबर से सभी कॉलेजों में शुरू होंगे कॉलेज
प्रो. मेहता ने कहा कि सभी महाविद्यालयों/संस्थानों को रिक्त सीटों पर उपरोक्त समय तालिका के अनुसार पंजीकृत अभ्यर्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इस दौरान अभ्यर्थियों व महाविद्यालयों/संस्थानों के पदाधिकारी व कर्मचारियों को पंजीकरण व नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने में कोई परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मदद ले सकते हैं. नोडल ऑफिरस ने कहा कि सभी महाविद्यालयों/संस्थानों को निर्देशित किया जाता है कि नामांकित छात्रों का 15 नवंबर से हर हाल में क्लास शुरू कर दिया जाये.
Also Read: Bihar News: हैदराबाद वापसी का विमान किराया 12000 के पार, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता भी 10 हजार के ऊपर
Posted by: Radheshyam Kushwaha