औरंगाबाद में ट्रैक्टर और टेंपो के बीच टक्कर, बहन के तिलक में जा रहे युवक की मौत
दाउदनगर थाना क्षेत्र के गाजा बिगहा के पास गुरुवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवक अपनी चचेरी बहन का तिलक चढ़ाने जा रहा था. इसी दौरान दाउदनगर थाना क्षेत्र के गाजा बिगहा पेट्रोल पंप समीप वो हादसा का शिकार हो गया.
औरंगाबाद. दाउदनगर थाना क्षेत्र के गाजा बिगहा के पास गुरुवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवक अपनी चचेरी बहन का तिलक चढ़ाने जा रहा था. इसी दौरान दाउदनगर थाना क्षेत्र के गाजा बिगहा पेट्रोल पंप समीप वो हादसा का शिकार हो गया. घायल अवस्था में जब उसे इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा निवासी महेंद्र पासवान के 14 वर्षीय बेटा अरुण कुमार है.
बहन के तिलक समारोह में जा रहा था युवक
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरुण कुमार अपनी चचेरी बहन के तिलक समारोह में टेम्पों से देवहरा के समीप बिहटा गांव जा रहा था. जैसे ही टेंपो गाजा बिगहा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, पचरुखिया की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टैंपो में जोरदार टक्कर मार दिया. अससे टेंपो सड़क के किनारे पलट गया. वहीं टक्कर के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना में अरुण के भाई मुन्ना कुमार सहित गांव के अन्य पांच व्यक्ति घायल हो गये.
वाराणसी के रास्ते में हुई मौत
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए दाउदनगर के अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया. अरुण कुमार की स्थिति काफी नाजुक थी. उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए परिजनों ने अरुण को वाराणसी ले जा रहे थे, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से पूरे परिवार सदमे में है. अरुण के पिता महेंद्र पासवान ने बताया कि मेरे दोनों बेटे इस घटना में घायल हो गये. छोटा बेटा का इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं बड़ा बेटा का इलाज चल रहा है. दाउदनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.