23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में छात्राओं को परीक्षा केंद्र ले जा रहे ऑटो और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर, 10 घायल

औरंगाबाद - रफीगंज मुख्य पथ पर हाइवा व ऑटो की आमने-सामने टक्कर में ऑटो चालक सहित नौ छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. छात्राएं बीए पार्ट वन के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा देने जा रही थी.

औरंगाबाद – रफीगंज मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ मोड़ के समीप शनिवार को हाइवा व ऑटो की आमने – सामने जोरादर टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें ऑटो चालक और नौ छात्राएं शामिल हैं. इस सड़क हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं, हाइवा चालक मौके से हाइवा छोड़ कर फरार हो गया. मौके पर अफरा – तफरी की स्थिति बनी रही. छात्राओं की पहचान कर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना प्राप्त होते ही बदहवास परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसे में ये लोग हुए घायल

घायलों में थाना क्षेत्र के ही इबनपुर वकीलगंज गांव निवासी अनूप पाल की 17 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी, योगेंद्र पाल की 17 वर्षीय बेटी श्वेता कुमारी, उमेश चंद्र यादव की 18 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी, पोखराहां निवासी विनेश पाल की 20 वर्षीय बेटी गीता कुमारी, 18 वर्षीय बेटी सुनीता कुमारी, दिलकेश्वर राम की 19 वर्षीय बेटी पुष्पा कुमारी, सुदय पाल की 17 वर्षीय बेटी सुनीता कुमारी, राजीव रंजन राम की 19 वर्षीय बेटी अंजलि कुमारी शामिल है. ऑटो चालक इबनपुर गांव निवासी अमरजीत कुमार भी घायल हुआ है.

छात्राओं को परीक्षा दिलाने ले जा रहा था ऑटो ड्राइवर

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ऑटो चालक ने बताया कि इबनपुर, वकीलगंज व पोखराहां गांव से ऑटो रिजर्व कर छात्राओं को लेकर बीए पार्ट वन के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा दिलवाने सिन्हा कॉलेज जा रहा था. जैसे ही नौगढ़ मोड़ के समीप पहुंचा, वैसे ही नौगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने ऑटो में टक्कर मार दिया. इस दौरान अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. जिससे ऑटो में बैठी छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई.

कई छात्राओं को किया गया रेफर

घायल छात्राओं का आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां कई छात्राओं की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया है. ग्रामीणों की माने तो ऑटो चालक कुछ दिन से छात्राओं को परीक्षा दिलवाने सेंटर पर पहुंचाता था.

Also Read: कैसे रूकेगी गुमला में सड़क दुर्घटना ? शहरवासियों ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कही ये बात

क्या बोले थानाध्यक्ष

इस दुर्घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस बल को घटनास्थल पर जांच पड़ताल के लिए भेजा गया था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और पिकअप के बीच टक्कर, दोनों ड्राइवर की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें